अंबिकापुर. दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का समापन वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Ramgarh Mahotsav) के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को हुआ। समापन समारोह की शुरूआत भगवान श्रीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने कहा किआज पुराने दिन याद आ रहे हैं, जब मैं 16 वर्ष पहले सरगुज़ा जिला पंचायत सीईओ था। तब यहां आना हुआ था, ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर अपने पुराने गांव में आया हूं।
मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से भारतीय जनता पार्टी की सरकर बनी है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने 18 लाख गरीब परिवारों (Ramgarh Mahotsav) को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं। 70 लाख दीदियों को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार की राशि दी जा रही है, हमने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदा।
सरगुजा और बस्तर की ओर देखो, यह हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। जब मैंने वित्त मंत्री के रूप में पहला बजट प्रस्तुत किया, तब सरगुजा एवं बस्तर जैसे अंचल जो विकास कि धारा में पीछे रह गए थे, उनके विकास के लिए कई प्रावधान किए गए। आगे भी हमसे जो भी हो सकेगा वह किया जाएगा।
रामगढ़ (Ramgarh Mahotsav) के लिए सरगुजा जिला जो चाहेगा उस दिशा में कार्य होंगे। इन पहाडिय़ों पर हमारी परंपरा के सबसे बड़े कवियों में से कालिदास ने मेघदूतम की रचना की थी। कालिदास की स्मृतियों को आप लोगों ने संजो कर रखा है। इस मेले के कार्य को बजट में शामिल करके एक रेगुलर व्यवस्था कराने का कार्य भी हमारी सरकार के माध्यम से किया जाएगा, ताकि आगे भी इस तरह के आयोजन अच्छे तरह से होते रहें।
दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव (Ramgarh Mahotsav) के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। विभिन्न विधाओं के नृत्य शैली और नाटक के माध्यम से देश की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया गया।
खैरागढ़ संगीत विद्यालय के मोक्षम ग्रुप द्वारा राम स्तुति पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीराम एवं केंवट के संवाद की जीवंत प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने देर शाम तक दर्शकों को कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा।
इस अवसर पर (Ramgarh Mahotsav) सांसद चिन्तामणि महाराज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह, महापौर मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, रायमुनिया करियाम, प्रदीप सिंह, उदयपुर जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,
उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव, सरपंच पूटा नन्दराम तथा जनप्रतिनिधियों में विनोद हर्ष, भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सरगुजा एएल धु्रवए,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे।
Published on:
12 Jun 2025 09:21 pm