30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पकडऩे ड्रग इंस्पेक्टर बने थे ग्राहक, ऑडियो हुआ था वायरल, 2 गिरफ्तार

Remdesivir Black marketing: वायरल ऑडियो (Viral Audio) के आधार पर जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट, पुलिस (Surguja Police) ने कार्रवाई कर 2 को किया गिरफ्तार, तीसरे की खोजबीन जारी

2 min read
Google source verification
Remdesivir black marketing accused arrested

Remdesivir black marketing

अंबिकापुर. कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्रयोग में आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी यहां भी शुरु हो गई है। तीन दिन पूर्व रेमडेसिविर के कालाबाजारी की बातचीत का ऑडियो वायरल (Viral Audio) हुआ था। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने ग्राहक बनकर बातचीत की थी।

जिला प्रशासन के निर्देश पर मामले में अपराध दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है। जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है।

Read More: 15 हजार रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का ऑडियो वायरल, कालाबाजारी करने वाले पर दर्ज हुई एफआईआर


जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्रयोग में आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिवर (Remdesivir Injection) की मांग बढ़ गई है। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग इसकी कालाबाजारी करने में लगे हैं।

तीन दिन पूर्व रेमडेसिवर की कालाबाजारी (Remdesivir black marketing) की शिकायत पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने ग्राहक बनकर एक फोन नंबर पर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की। बातचीत में कालाबाजारियों द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसका ऑडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने उक्त नंबर की जांच कराई तो आरोपियों की जानकारी मिली। पेंड्रा मरवाही निवासी सौरभ डेनियल पूर्व में अंबिकापुर में रहकर एक निजी अस्पताल में लैब में काम करता था। वहीं दूसरा आरोपी सनावल निवासी देव राज प्रसाद शहर के दर्रीपारा में रहकर एक मेडिकल एजेंसी में काम करता था।

Read More: सरगुजा में 700 के करीब पहुंची कोरोना की रफ्तार, अकेले अंबिकापुर में मिले 600 से ज्यादा पॉजिटिव

यह दोनों अपने साथी शुभम गुप्ता के साथ मिलकर रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे थे। पुलिस ने सौरभ डेनियल व देवराज प्रसाद को गिरफ्तार कर धारा 420, 511 व 34 के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं शुभम गुप्ता की तलाश जारी है।


मेडिकल लाइन से जुड़े हैं तीनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी मेडिकल (Medical) लाइन से जुड़े हैं। इस कारण इनकी पहचान कई एमआर व मेडिकल स्टोर संचालक से भी है। कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्रयोग में आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ी हुई है। इसका फायदा उठाते हुए ये तीनों कालाबाजारी कर रहे थे।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग