
Remdesivir black marketing
अंबिकापुर. कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्रयोग में आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी यहां भी शुरु हो गई है। तीन दिन पूर्व रेमडेसिविर के कालाबाजारी की बातचीत का ऑडियो वायरल (Viral Audio) हुआ था। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने ग्राहक बनकर बातचीत की थी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर मामले में अपराध दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है। जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है।
जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्रयोग में आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिवर (Remdesivir Injection) की मांग बढ़ गई है। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग इसकी कालाबाजारी करने में लगे हैं।
तीन दिन पूर्व रेमडेसिवर की कालाबाजारी (Remdesivir black marketing) की शिकायत पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने ग्राहक बनकर एक फोन नंबर पर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की। बातचीत में कालाबाजारियों द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसका ऑडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने उक्त नंबर की जांच कराई तो आरोपियों की जानकारी मिली। पेंड्रा मरवाही निवासी सौरभ डेनियल पूर्व में अंबिकापुर में रहकर एक निजी अस्पताल में लैब में काम करता था। वहीं दूसरा आरोपी सनावल निवासी देव राज प्रसाद शहर के दर्रीपारा में रहकर एक मेडिकल एजेंसी में काम करता था।
यह दोनों अपने साथी शुभम गुप्ता के साथ मिलकर रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे थे। पुलिस ने सौरभ डेनियल व देवराज प्रसाद को गिरफ्तार कर धारा 420, 511 व 34 के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं शुभम गुप्ता की तलाश जारी है।
मेडिकल लाइन से जुड़े हैं तीनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी मेडिकल (Medical) लाइन से जुड़े हैं। इस कारण इनकी पहचान कई एमआर व मेडिकल स्टोर संचालक से भी है। कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्रयोग में आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ी हुई है। इसका फायदा उठाते हुए ये तीनों कालाबाजारी कर रहे थे।
Published on:
27 Apr 2021 10:26 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
