31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: एनएच पर 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 5 युवकों की ऐसी हो गई हालत- देखें वीडियो

Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे मणिपुर थाने के पास हुआ हादसा, 5 युवक घायल, 3 युवकों की हालत बताई जा रही है गंभीर

less than 1 minute read
Google source verification
Video: एनएच पर 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 5 युवकों की ऐसी हो गई हालत- देखें वीडियो

Bike rider injured in bike collision

अंबिकापुर. Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर शहर से लगे मणिपुर थाने के पास मंगलवार की दोपहर 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। घायलों में 3 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।


मणिपुर थाना से करीब 50 मीटर दूर अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार की दोपहर 2 बाइक सवारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। एक बाइक में 2 तथा दूसरी बाइक में 3 युवक सवार थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार पांचों युवक हवा में गोता लगाते हुए इधर-उधर सडक़ पर जा गिरे।

हादसे में सभी के सिर-पैर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। हादसा देख मणिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे वाहन से घायलों को उठवाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 3 घायलों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Video: चारपहिया गाडिय़ों में स्कूली छात्रों का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में दिखी पुलिस


तेज रफ्तार बन रहा हादसे का कारण
अधिकांश सडक़ हादसे तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं। बाइक, कार व भारी वाहन के चालक काफी तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं, ऐसे में उनका वाहन पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रह पाता है। इस दौरान घटनाएं घट जाती हैं। रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों पर पुलिस की समझाइश भी बेअसर साबित हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग