
Injured sub-inspector
अंबिकापुर. Road accident: कटनी-गुमला नेशनल हाइवे क्रमांक 43 की आधी अधूरी सडक़ आए दिन हादसे का कारण बन रही है। अधूरी सडक़ की वजह से शनिवार की रात हुए हादसे में घर लौट रहा बाइक सवार सीआरपीएफ का सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि जवान ने हेलमेट पहन रखा था, इसकी वजह से उसकी जान बच गई। वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधूरी सडक़ पर सब-इंस्पेक्टर बाइक समेत हवा में उछलकर सिर के बल गिरा था।
जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी रवि पन्ना पिता ननकी राम पन्ना सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। शनिवार की देर रात वह बाइक से घर जाने निकला था। इसी दौरान वह सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनतराई के पास कटनी-गुमला नेशनल हाइवे की अधूरी सडक़ पर छोड़े गए मलबे से टकरा गया।
इसकी वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह काफी ऊंचाई तक हवा में उछलते हुए सिर के बल सडक़ पर आ गिरा। इस दौरान अगर पीछे से कोई भारी वाहन आ रहा होता तो जवान उसकी चपेट में आ जाता और उसकी जान जा सकती थी। गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहन रखा था, इसकी वजह से उसकी जान बच गई।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधूरी सडक़ की चपेट में आने के बाद चोटिल सब-इंस्पेक्टर को एम्बुलेंस के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
इस घटना की सूचना के बाद देर रात उसके पिता हॉस्पिटल पहुंचे। गौरतलब है कि कटनी-गुमला नेशनल हाइवे अंबिकापुर से पत्थलगांव तक जगह-जगह अधूरी छोड़ दी गई है। इस वजह से आए दिन वाहन सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं।
Published on:
17 Sept 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
