हेलमेट ने बचा ली सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर की जान, एनएच की अधूरी सडक़ पर बाइक समेत उछलकर गिरा
अंबिकापुरPublished: Sep 17, 2023 09:36:42 pm
Road accident: कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर घर जाने के दौरान हुआ हादसा, जगह-जगह छोड़ दी गई है अधूरी सडक़, सडक़ पर जहां-तहा छोड़ रखा गया है मलबा


Injured sub-inspector
अंबिकापुर. Road accident: कटनी-गुमला नेशनल हाइवे क्रमांक 43 की आधी अधूरी सडक़ आए दिन हादसे का कारण बन रही है। अधूरी सडक़ की वजह से शनिवार की रात हुए हादसे में घर लौट रहा बाइक सवार सीआरपीएफ का सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि जवान ने हेलमेट पहन रखा था, इसकी वजह से उसकी जान बच गई। वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधूरी सडक़ पर सब-इंस्पेक्टर बाइक समेत हवा में उछलकर सिर के बल गिरा था।