अंबिकापुर. शहर के शंकरघाट से गोधनपुर जाने वाले टर्निंग के पास सोमवार की दोपहर एलपीजी गैस सिलेंडर लोड ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन व एक अन्य युवती को टक्कर (Road accident) मार दी। दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरडीह निवासी अनिल पैकरा पिता शिवबरन पैकरा सोमवार को अपनी बहन दीपा पैकरा व उसकी सहेली करिश्मा 18 वर्ष के साथ बाइक (Road accident) से किसी काम से अंबिकापुर आया था। काम खत्म कर तीनों घर लौट रहे थे। तीनों बांस बाड़ी से होते हुए शंकर घाट स्थित राजपुर रोड जाने वाले थे।
इसी बीच बांस बाड़ी के पास स्थित टर्निंग के पास पीछे से आ रहे एलपीजी गैस सिलेंडर लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए-7482 ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रक के पहिए (Road accident) के नीचे आने से बाइक के पीछे बैठी करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना (Road accident) में भाई-बहन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Published on:
16 Jun 2025 08:58 pm