16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 बहनों को बाइक पर बैठाकर लौट रहे भाई को पानी टैंकर ने कुचला, बहनों की हालत गंभीर

Road accident: बाजार से शाम को लौटने के दौरान हादसे का शिकार हुआ युवक, ट्रैक्टर (Tractor) में लगा था पानी टैंकर, कमर पर चढ़ा ट्रैक्टर का पहिया

2 min read
Google source verification
2 बहनों को बाइक पर बैठाकर लौट रहे भाई को पानी टैंकर ने कुचला, बहनों की हालत गंभीर

Young man crushed by tractor wheel and injured sister

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर रेवटी चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पानी टैंकर व बाइक सवारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की टैंकर के पहिए से कुचलकर मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई, जबकि बाइक सवार उसकी 2 बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं।

दोनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। पुलिस ने टैंकर (Tanker) को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Road accident: कोरबा से बेटे की स्कूल फीस भरने अंबिकापुर आया था पिता, लौटते समय सडक़ हादसे में मौत


सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम डांडक़रवां निवासी जय सिंह पिता गोरेलाल 24 वर्ष अपनी 2 बहनों के साथ प्रतापपुर गया था। शाम करीब 6 बजे बहनों को बाइक क्रमांक सीजी 29 एडी-0193 पर बैठाकर घर लौट रहा था।

वह डांडक़रवा के पास बडक़ा नदी घाट के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर (Tractor) में लगे पानी टैंकर से भिड़ंत हेा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जय सिंह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई। वहीं दोनों बहनें सडक़ पर इधर-उधर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Road accident: मातम में बदली जिउतिया की खुशियां: पूजा सामग्री खरीदने जा रहे बाइक सवार युवक और किशोरी को बोलेरो ने दी दर्दनाक मौत


घायल बहनों को भेजा गया अस्पताल
सडक़ हादसे की खबर मिलते ही रेवटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक की घायल बहनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। वहीं युवक का शव पीएम के लिए प्रतापपुर अस्पताल भेजा।

शनिवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद पुलिस (Police) ने ट्रैक्टर टैंकर को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग