
Young man and minor boy death in road accident
अंबिकापुर/सीतापुर. Road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर शनिवार की दोपहर सीतापुर थाना क्षेत्र के मंगारी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक व किशोर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह बाइक सहित दोनों को कुछ दूर तक घसीटते ले गया। हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डडग़ांव के महामाया पारा निवासी अनुक साय पिता शिवप्रसाद 22 वर्ष व धौरपुर निवासी संदीप नागेश पिता धनसाय नागेश 16 वर्ष धौरपुर शनिवार की सुबह किसी काम से सीतापुर गए थे।
काम खत्म होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे। वे करीब 10.30 बजे ग्राम मंगारी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंच ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों बाइक समेत वाहन के सामने वाले हिस्से में फंस गए। इस दौरान चालक उन्हें सडक़ पर कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्कॉर्पियो लेकर चालक फरार
हादसे के बाद भागने के चक्कर में चालक ने स्कॉर्पियो को बैक किया, इस दौरान एक अन्य बाइक सवार भी टक्कर से गिर गया। इसी बीच मौका पाकर चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। सूचना पर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
Published on:
09 Sept 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
