
accident
अंबिकापुर. Road accident: शहर के रिंग रोड नमनाकला में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर से सडक़ पर गिरा एक युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। पहिए से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बरामद कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। कोतवाली पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सरगुजा जिले के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम गहिला निवासी अविनाश एक्का 18 वर्ष अपने रिश्ते के भाई अपील तिग्गा के से मिलने दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनबरसा आया था। शुक्रवार की दोपहर अविनाश और अपील बाइक पर सवार होकर अंबिकापुर के मठपारा निवासी अपने दो दोस्तों विनोद व मुकेश से मिलने पहुंचे थे।
फिर चारों ने चौपाटी में नाश्ता किया और शाम करीब 4 बजे मठपारा लौटने लगे। एक बाइक पर अविनाश व अपील जबकि दूसरी बाइक पर विनोद व मुकेश सवार थे।
अविनाश व अपील रिंग रोड पर नमनाकला स्थित मंजूषा कंप्यूटर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से अविनाश सडक़ पर गिरा और ट्रक के पहिए से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अपील बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने ट्रक किया जब्त
ट्रक से कुचलकर युवक की मौत की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। वहीं ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के बाद सडक़ पर लोगों की भीड़ लग गई थी।
Published on:
13 Oct 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
