28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Safety World Series T-20: दिलशान ने जड़ा ताबड़तोड़ अद्र्धशतक तो जयसूर्या ने भी खेली महत्वपूर्ण पारी, बांग्लादेश को दिया 214 रनों का लक्ष्य

Road Safety World Series T-20: रायपुर के शहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज टी-20 का हुआ आगाज, टॉस जीतकर बांग्लादेश लिजेंड्स (Bangladesh Legends) की टीम ने चुनी थी गेंदबाजी, श्रीलंका लिजेंड्स के खिलाडिय़ों ने 5 विकेट खोकर बनाया विशाल स्कोर

2 min read
Google source verification
Road Safety World Series T-20

Dilshan made half century

अंबिकापुर. Road Safety World Series T-20: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज टी-20 का आगाज मंगलवार को हुआ। यहां सीरिज के शेष बचे 5 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच श्रीलंका लिजेंड्स व बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच दोपहर 3.30 बजे प्रारंभ हुआ। इसमें बांग्लादेश लिजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला तब उल्टा पड़ गया जब श्रीलंका लिजेंड्स के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने बांग्लादेश लिजेंड्स के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं।


रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज टी-20 के शुरुआती मैच कानपुर समेत अन्य मैदानों पर खेले गए। सीरिज के अंतिम चरण के बाकी बचे 5 मैचों के लिए श्रीलंका लिजेंड्स, इंडिया लिजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लिजेंड्स व बांग्लादेश लिजेंड्स के खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। सभी खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया।

मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे श्रीलंका लिजेंड्स व बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच मैच शुरु हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करने श्रीलंका के भूतपूर्व तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या व महेला उद्दावटे उतरे।

दोनों ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। इस स्कोर पर जयसूर्या को बांग्लादेशी गेंदबाज अब्दुर रज्जाक ने आउट किया। आउट होने से पहले जयसूर्या ने 25 गेंदों में 5 चौकों व एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर व मूर्ति किया ध्वस्त, मचा हंगामा

दिलशान ने ठोंका अद्र्धशतक
जयसूर्या (Sanath Jaisurya) के आउट होने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी दिलशान ने मोर्चा संभाला। उन्होंने महेला उद्दावटे के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए ताबड़तोड़ अद्र्धशतक जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों में 7 चौके व 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए।

इसके अलावा उद्दावटे ने 43, चमारा सिल्वा ने 34, उपुल थरंगा ने 15 तथा इशरु उडाना ने 15 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट आपस में बांटे। फिलहाल बांग्लादेश लिजेंड्स की टीम बल्लेबाजी करने उतर चुकी है।