
RTO
अंबिकापुर. सरगुजा जिले में परिवहन विभाग की उडऩदस्ता टीम द्वारा चेक पोस्ट बनाकर कहीं भी अवैध वसूली की जा रही है। इससे वाहन चालक परेशान हैं।
वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग द्वारा उडऩदस्ता टीम बनाकर वाहन चालकों से 1 से 2 हजार तक की वसूली की जा रही है। इधर आरटीओ ऑफिसर का कहना है कि टीम मुख्यालय से कंट्रोल हो रही है। मुझे उन पर कार्रवाई का अधिकार नहीं है।
दअरसल इन दिनों सरगुजा जिले के परिवहन विभाग (RTO Department) द्वारा उडऩदस्ता टीम बनाकर वाहन चालकों से मोटी रकम वसूली की जा रही है। साथ ही वाहन चालकों द्वारा रकम नहीं दिए जाने पर ऑनलाइन चालान काट दिया जा रहा है।
वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि हमें इसी तरीके से आए दिन उडऩदस्ता टीम द्वारा ओवरलोड और कागजात चेक करने के नाम पर परेशान किया जाता है और जहां मन होता है वहीं घंटों ट्रक रुकवा कर रुपए देने को कहा जाता है और नहीं देने पर ऑनलाइन चालान काट दिया जाता है। इससे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दफ्तर में भी चल रही मनमानी
लाइसेंस बनाने वाले लोगों से भी आरटीओ दफ्तर में मनमानी वसूली की जा रही है। कई लोगों के आवेदन महीनों से पेंडिंग है तो जिनसे मोटी रकम मिल रही है उनके आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करके उन्हें फटाफट लाइसेंस जारी किया जा रहा है, जबकि जिन्हें जरूरत है लेकिन उनके पास पैसा नहीं है तो ऐसे लोगों के पास कर्मचारियों को देने के लिए एक्स्ट्रा कुछ नहीं है उन्हें दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर किया जा रहा है।
इस स्थिति में आवेदकों को थक हार कर एजेंट का सहारा लेना पड़ता है और एजेंट इनसे मोटी रकम वसूलते हैं और मोटी रक्का का हिस्सा आरटीओ अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक पहुंचता है। यानी साफ है कि जो आरटीओ एजेंटों के इसारे पर ही सारा काम कर रही है। अगर बिना एजेंट के कोई भी व्यक्ति काम कराना चाहे तो वह नहीं करा सकता।
उडऩदस्ता टीम पर कार्रवाई का मुझे अधिकार नहीं
आरटीओ की उडऩदस्ता टीम (RTO Flying squad) मुख्यालय से कंट्रोल हो रही है। प्वाइंट मिलने पर टीम जांच के लिए जाती है। अवैध वसूली की शिकायत है तो मुख्यालय को इसकी रिपोर्टिंग की जाएगी। उडऩदस्ता टीम पर कार्रवाई करने का मेरे पास अधिकार नहीं है।
सीएल देवांगन, आरटीओ अधिकारी, सरगुजा
Published on:
13 Nov 2021 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
