6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मचाया हंगामा, महिला स्टाफ को पत्थर से मारा- देखें Video

Ruckus by girl in hospital: सिर में चोट लगने के बाद संजीवनी 108 की मदद से लाया गया था मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बार-बार संजीवनी वाहन के नीचे लेट जा रही थी युवती

2 min read
Google source verification
Ladki ka hangama

Young girl ruckus in Medical college hospital

अंबिकापुर. Ruckus by girl in hospital: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार की दोपहर एक युवती ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उसने अस्पताल की महिला स्टाफ को पत्थर भी मारा। बार-बार वह संजीवनी 108 वाहन के नीचे लेट जा रही थी। काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद में अस्पताल सहायता केंद्र में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी द्वारा युवती को पकड़ा गया। युवती का अस्पताल में इलाज जारी है।


दरअसल संजीवनी 108 को सूचना मिली थी कि एक युवती के सिर में चोट लगी है। सूचना मिलते ही संजीवनी के कर्मचारी शहर में ही एक स्थान से युवती को लेकर करीब सवा 1 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।

यहां पहुंचते ही युवती ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया। युवती को वार्ड में भर्ती कराया गया तो वह बार-बार निकलकर संजीवनी 108 वाहन के नीचे लेट जा रही थी। उसे बार-बार निकाला जा रहा था।

काफी देर तक वह अस्पताल परिसर में हंगामा मचाती रही। इस दौरान वाहन के भीतर से बाहर निकलकर उसने अस्पताल की महिला स्टाफ पर पत्थर से वार कर दिया। इसके बाद महिला पुलिस द्वारा युवती को पकडक़र अस्पताल में भर्ती किया गया।

यह भी पढ़ें: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत, सिर के बल गिरे सडक़ पर


पूर्व में भी कर चुकी है ऐसा
बताया जा रहा है कि युवती शहर के जोड़ा पीपल के आस-पास रहती है। उसकी उम्र 25-30 वर्ष के बीच है। वह शहर में अक्सर इधर-उधर घूमती देखी गई है।

पूर्व में भी सिर में चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान भी उसने हंगामा मचाया था। यह भी बताया जा रहा है कि युवती की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है।