
Sitapur MLA with BJP workers
सीतापुर. Sandeep murder case: संदीप लकड़ा हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन (Sandeep murder case) शुरू कर दिया है। वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी इस मामले को लेकर नगर के सांस्कृतिक भवन में सभा करने के बाद भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ सीधे सीतापुर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने एडिशनल एसपी से सवाल-जवाब किए।
विधायक ने एडिशनल एसपी से इस पूरे मामले में अब तक के अपडेट व पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेकर मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। चर्चा के दौरान विधायक ने एएसपी कहा कि एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भी इस केस का मुख्य आरोपी (Sandeep murder case) पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
इस प्रकरण (Sandeep murder case) को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आप लोग क्या प्रयास कर रहे हैं, इसकी जानकारी दीजिए। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिसकी भी संलिप्तता पाई जाती है, उस पर सख्त कार्रवाई हो।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि एक हफ्ते से मृतक (Sandeep murder case) का शव मरच्यूरी में पड़ा है, उसके अंतिम संस्कार हेतु जल्द पहल करनी होगी, इसलिए मुख्य आरोपी को जल्द पकड़ा जाए।
इस संबंध में विधायक ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि इस अपराध में शामिल हर एक व्यक्ति को सजा मिलेगी। एएसपी ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता से हो रही है। मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
12 Sept 2024 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
