
ghost in chhattisgarh
अंबिकापुर. घर में बोर खुदवाने के लिए बुधवार की दोपहर दूसरे गांव के एक व्यक्ति को एक ग्रामीण अपने दोस्त के साथ लाया था। जब उसने जमीन की जांच-पड़ताल कर ली तो उसे दोनों बाइक से छोडऩे उसके घर जा रहे थे। रास्ते में वे गलफुल्ला नदी पुल पर पहुंचे ही थे कि भरी दोपहर में उन्हें लाल साड़ी पहने एक महिला खड़ी दिखाई दी। उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई।
इसके बाद तीनों बाइक सहित पुल के नीचे जा गिरे। इसके बाद महिला कहां चली गई, उन्हें पता नहीं चला। हादसे में एक ग्रामीण को गंभीर चोट आई, जबकि 2 को मामूली चोट लगी। वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से तीनों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है।
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम गहिला निवासी शिवभजन को अपने घर में बोर करवाना था। बोर सफल हो उसके लिए वह अपने जमीन पर पानी के स्तर की जांच कराना चाहता था। बोर कराने के लिए ग्रामीण ने अपने गांव के एक व्यक्ति की मदद ली। वह गांव के आदित्य साय नाम के युवक के साथ मंगलवार को उसकी बाइक में ग्राम बुलगा गया।
बुलगा गांव से कमला नाम के एक व्यक्ति को दोनों बाइक से लेकर अपने गांव गहिला पहुंचे। इसके बाद कमला ने शिवभजन के कहे अनुसार बोर खुदवाने के लिए उसके जमीन की जांच पड़ताल की। ग्रामीणों का कहना था कि तीनों बाइक से दोपहर लगभग 2 बजे कमला को छोडऩे उसके गांव जा रहे थे। जब वे ग्राम बटवाही स्थित गलफुल्ला पुलिया के पास पहुंचे तो उन्हें पुलिया के बीचों-बीच लाल साड़ी पहने एक महिला खड़ी दिखाई दी।
महिला को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पुलिया से 15 नीचे जा गिरी। हादसे में तीनों घायल हो गए, एक को गंभीर चोट आई। इसी बीच महिला भी वहां से गायब हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना 108 को दी। इसके बाद तीनों को एंबुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार जारी है।
Updated on:
15 Mar 2018 05:03 pm
Published on:
15 Mar 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
