16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर की गाड़ी से स्कूटी सवार डॉक्टर घायल, नशे में धुत था ड्राइवर, गुस्साए लोगों ने की पिटाई

Road accident: घटना के दौरान वाहन में नहीं बैठे थे महापौर, ड्राइवर अकेले ही वाहन लेकर निकला था शहर की ओर, डॉक्टर को टक्कर मारकर भागने के दौरान बालिका को भी लिया चपेट में

less than 1 minute read
Google source verification
महापौर की गाड़ी से स्कूटी सवार डॉक्टर घायल, नशे में धुत था ड्राइवर, गुस्साए लोगों ने की पिटाई

Doctor injured in Mayor vehicle collision, drunken driver beaten

अम्बिकापुर. Road accident: अंबिकापुर नगर निगम के महापौर के वाहन की टक्कर से शुक्रवार की सुबह स्कूटी सवार एक डॉक्टर घायल हो गया। घटना के दौरान वाहन में महापौर नहीं बैठे थे। नशे में धुत चालक वाहन लेकर कहीं जा रहा था। इस दौरान उसने गांधीनगर फोकटपारा के पास डॉक्टर को टक्कर मार दी। भागने के दौरान एक बच्ची भी कार की चपेट में आकर घायल हो गई। यह देख लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और धुनाई कर दी। वहीं घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


महापौर के वाहन चालक मुक्तिपारा निवासी अमित एक्का शुक्रवार की सुबह अकेले ही उनकी कार लेकर गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा से लगे फोकटपारा मोहल्ले में जा रहा था। वह काफी शराब पीए हुए था।

नशे में धुत चालक ने फोकटपारा मोहल्ले में ही स्कूटी सवार डॉक्टर डीके सिन्हा को टक्कर मार दी। हादसे में डॉक्टर घायल हो गए और उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इधर चालक वाहन लेकर वहां से नवापारा होते हुए आकाशवाणी चौक की और भागने लगा। इस दौरान उसने एक बालिका को भी टक्कर मार दी। इससे वह भी घायल हो गई। हादसे में घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: 2 साल की मासूम बालिका ने चॉकलेट समझकर खा ली टेबल पर रखी आयरन की गोलियां, मौत


लोगों ने की ड्राइवर की पिटाई
डॉक्टर व बालिका को टक्कर मारने वाले ड्राइवर को लोगों ने वाहन से पीछा कर आकाशवाणी चौक के पास पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। ड्राइवर इतने नशे में था कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

अब तक मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इधर महापौर ने घटना के लिए खेद जताते हुए चालक की लापरवाही के प्रति नाराजगी जताई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग