
Girl child
अंबिकापुर. शहर में सेक्स रैकेट का गंदा धंधा चल रहा है। इसका खुलासा चाइल्डलाइन व सीडब्ल्यूसी द्वारा २ बालिकाओं की काउंसिलिंग में हुआ है। इसमें २ बालिका को पढ़ाई कराने के नाम पर एक महिला द्वारा झारखंड से शहर लाकर एक को देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया था।
दरअसल कोतवाली पुलिस ने 17 नवंबर को 9-9 वर्ष की दो बालिकाओं को चाइल्डलाइन के हवाले किया था। चाइल्डलाइन ने बालिकाओं से बयान लेने के बाद सीडब्ल्यूसी को सुपूर्द कर दिया था। सीडब्ल्यूसी के समक्ष एक बालिका ने अंबिकापुर लाने वाली महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बालिका के आरोप के अनुसार महिला के कहने पर घर पर आकर उसके साथ ५-६ बार अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किया गया। इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस के समक्ष बालिकाओं का बयान दर्ज किया गया।
शहर के मायापुर के एक महिला ने झारखंड के गढ़वा से दो बालिकाओं को पढ़ाई कराने के नाम पर लेकर आई थी। यहां पढ़ाई कराने की बजाय दोनों को देह व्यापार व घर के काम काज में लगा दिया गया था। कोई भी छोटी गलती होने पर महिला द्वारा दोनों को प्रताडि़त किया जाता था। इससे बालिकाएं काफी परेशान रहतीं थीं। 17 नवंबर को महिला किसी काम से बाहर गई थी।
इसका फायदा उठाकर दोनों बच्चियों ने यहां से भागने की कोशिश की। बालिकाएं अपना सामान लेकर ऑटो में बैठकर बस स्टैंड जा रही थीं। इस दौरान ऑटो चालक को संदेह होने पर दोनों बालिकाओं को कोतवाली पहुंचा दिया। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ कर दोनों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया था।
चाइल्डलाइन व सीडब्ल्यूसी की काउंसिलिंग में ९ वर्षीय एक बालिका ने उसे शहर लाने वाली महिला पर गंभीर आरोप लगाया। बालिका ने बताया कि उक्त महिला द्वारा कई लोगों को घर पर बुलाकर उसका यौन शोषण कराया जाता था। इस दौरान बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया गया है।
चाइल्ड लाइन ने की बालिकाओं की काउंसिलिंग
चाइल्डलाइन व सीडब्ल्यूसी द्वारा बालिकाओं की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान एक बालिका ने बताया कि महिला घर पर लोगों को बुलाकर उसका यौन शोषण करवाती थी। सीडब्ल्यूसी द्वारा बच्ची का बयान दर्ज करने के बाद रिपोर्ट एसपी सदानंद कुमार के समक्ष सौंप दिया गया है। गुरुवार को कोतवाली में पुलिस के समक्ष बालिकाओं का बयान दर्ज किया गया।
एसपी को सौंपी गई है गोपनीय रिपोर्ट
चाइल्डलाइन में लाई गईं बालिकाओं द्वारा बयान दर्ज किया गया है। गोपनीय रिपोर्ट एसपी सरगुजा के समक्ष सौंप दिया गया है।
गीता श्रीवास्तव, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी
बयान पूरा होने के बाद होगी एफआईआर
बालिकाओं को बयान दर्ज करने के लिए कोतवाली लाया गया था। बयान अभी अधूरा है। बयान पूरा होने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विनय सिंह बघेल, टीआई, कोतवाली
Published on:
29 Nov 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
