30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता शर्मसार: मां ने नवजात को झाडिय़ों में फेंका, कुत्तों ने नोच खाया आधा शरीर

Shameful: शहर के बिहीबाड़ी के पास कटहल तोडऩे गए एक व्यक्ति की नवजात के शव पर पड़ी नजर तो लोगों को दी सूचना, खबर मिलते ही पहुंच गई पुलिस और शुरु की जांच

2 min read
Google source verification
Newborn dead body

Police on the spot

अंबिकापुर. Shameful: शहर से मानवता व ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे को झाडिय़ों में फेंक दिया, वहीं कुत्तों ने उसका आधा शरीर नोच खाया। गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति वहां पहुंचा तो उसने नवजात का शव झाडिय़ों में पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जांच शुरु की। जिस स्थल पर नवजात के शव मिले हैं वहां आस-पास कई निजी अस्पताल संचालित है। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी कुछ दूरी पर ही स्थित है।


इन दिनों नवजातों का शव झाडिय़ों, तालाबों व नालियों में मिलना कोई नई बात नहीं रह गई है। अस्पताल के आस-पास आए दिन नवजात के शव फेंक दिए जाते हैं। ऐसे मामले से जहां मानवता शर्मसार होती है, वहीं मां की ममता भी तार-तार नजर आती है। कई माता-पिता या कपल जन्म लेने के बाद नवजात को जहां-तहां फेंक देते हैं। कई लोग लोकलाज के डर से ऐसा करते हैं।

ऐसा ही एक मामला शहर के बिहीबाड़ी से सामने आया है। गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति यहां कटहल तोडऩे पहुंचा था। इसी बीच उसकी नजर झाडिय़ों के बीच पड़ी मृत नवजात पर पड़ी। यह देख उसने शोर मचाना शुरु की तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। नवजात का शव कुत्तों ने नोच खाया था।

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई अभिषेक पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर मामले की जांच शुरु की।

पुलिस ने बताया कि शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोच दिया है। शरीर के नीचे से आधे हिस्से को जानवरों ने खा लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम पश्चात दफन करवा दिया है।

यह भी पढ़ें: Video: 130 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा: खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए, कानूनगो, पटवारी समेत 23 के खिलाफ एफआईआर


कई निजी अस्पताल संचालित
बिहीबाड़ी में जिस स्थान पर नवजात का शव मिला है, उसके आस-पास कई निजी अस्पताल भी संचालित है। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल क्षेत्र में इससे पूर्व भी नवजात के शव मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। नवजात का शव मिलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Story Loader