12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दरवाजे-खिड़कियां बंद कर स्कूल में चल रहा था घिनौना काम, मीडियाकर्मी पहुंचे तो छीनने लगे कैमरे और मोबाइल

परसागुड़ी केंद्र का मामला, लगातार मामले उजागर होने के बावजूद विभाग ने दोषियों पर नहीं की कार्रवाई, शिक्षा सचिव तक पहुंचा मामला

2 min read
Google source verification
Parsagudi school

Door and windows closed of school

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा बंद कमरों के अंदर शिक्षा विभाग की अधिकारियों की मौजूदगी में खुलेआम नकल करवाई जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को परसागुड़ी परीक्षा केंद्र में जमकर नकल चलने की सूचना पर जब कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो ठेके पर नकल कराने वालों ने उनका कैमरा व मोबाइल छीनने की कोशिश की।

साथ ही मीडियाकर्मियों को धमकाने की भी कोशिश की गई। वहीं स्कूल के पास ही नकल सामग्रियां पड़ी मिली तथा जलाने के भी निशान मिले।

बलरामपुर जिले में संचालित ओपन परीक्षा में नकल कराने के लिए लाखों रुपए की अवैध उगाही की जा रही है। मंगलवार को भी परसागुड़ी परीक्षा केंद्र में दसवीं के गणित विषय की परीक्षा के दौरान जमकर नकल चलने की खबर मिलने पर कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि कमरों का दरवाजा और खिड़कियां बंद कर सामूहिक नकल कराई जा रही है।

इसे जब कैमरे में कैद करने की कोशिश की गई, परीक्षा के दौरान मौजूद शिक्षकों ने परीक्षा केन्द्र के अंदर आने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं तत्काल पुलिस को बुला लिया गया ताकि सामूहिक नकल का खुलासा न हो पाए। माहौल खराब होता देख जब मीडियाकर्मी बाहर निकले तो स्कूल परिसर में बाहर खड़े ठेके पर नकल कराने वाले लोगों ने फोन व कैमरा छीनने की कोशिश की। किसी तरह मीडियाकर्मी वहां से निकले।

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि ओपन परीक्षा के केंद्रों के बाहर ठेके पर नकल कराने वाले लोग पूरी परीक्षा के दौरान आसपास मंडराते रहते हैं ताकि सामूहिक नकल का खुलासा न हो पाए। सूत्रों की मानें तो ओपन परीक्षा में चल रहे नकलकांड में विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है। कमीशन सभी को बंटता है।

उपयोग के बाद बाहर फेंकी पाई गई नकल सामग्री
परसागुड़ी परीक्षा केंद्र परिसर में मीडियाकर्मियों ने पाया कि जिस भवन में परीक्षा चल रही था वहां से बीस मीटर की दूरी पर ही नकल सामग्रियों को एकत्र कर रखा गया था। यहां उपयोग के बाद नकल सामग्रियों को फेंक दिया गया था। वहां पर पहले की नकल सामग्रियों को भी जलाया गया था। इससे साफ प्रतीत हो रहा था कि नकल के बाद हर रोज नकल सामग्रियों को इसी जगह जला दिया जाता है।


मामले की कराई जाएगी जांच
पत्रकारों से कैमरा व फोन छीनने के मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही केंद्रों में संगठित तरीके से चल रही नकल की भी जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।
गौरव द्विवेदी, सचिव, शिक्षा विभाग, छग शासन


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग