
Labour walefare board president in New bus stand
अंबिकापुर. कार्य योजना बनाकर नगर के विकास (City development) की कवायद शुरू हो गई है। श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने रविवार को नगर निगम के अमले के साथ शहर में खाली पड़े शासकीय जमीन का अवलोकन किया और विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
सोमवार को राजस्व विभाग (Revenue department) की टीम नगर निगम के अमले के साथ शहर में खाली पड़े शासकीय भूखंडों का सीमांकन करेंगी।
गौरव पथ के दोनों और खाली पड़ी जमीन पर दुकान बनाकर बेरोजगारों को आवंटित किए जाएंगे निगम ऐसी कार्य योजना बना रहा है जिससे दुकान निर्माण के लिए पैसों की कमी नहीं होगी जिन्हें दुकानों का आवंटन होगा उन्हीं से राशि लेकर निर्माण किया जाएगा, शहर के चारों ओर समान और व्यवस्थित विकास के लिए खेल मैदान पार्क सामुदायिक भवन और व्यवसायिक कांप्लेक्स बनाने की योजना है।
ज्यादातर प्रोजेक्ट पीपीपी और बीओटी मॉडल पर तैयार होंगे। बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कलक्टर संजीव झा से चर्चा कर शासकीय भूखंडों को चिन्हांकित करने के लिए राजस्व विभाग की टीम बनाने का आग्रह किया।
सोमवार से राजस्व विभाग और निगम की संयुक्त टीम कल से शासकीय भूखंडों का चिन्हांकन (Demarcation) करेगी। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन अभियंता सुनील सिंह, आर्किटेक्ट मनोज पाठक, एसडीओ संतोष रवि, श्रीराम, दुष्यंत बजाज, सहित निगम के निर्माण एवं राजस्व विभाग की टीम साथ थे।
बस स्टैंड का कांक्रीटीकरण इसी सप्ताह से
बस स्टैंड के पीछे दुकान बनाकर चौपाटी विकसित की जाएगी। वहीं प्रतीक्षा बस स्टैंड के कांक्रीटीकरण का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा। निर्माण अवधि में बस स्टैंड का संचालन गौरव पथ से होगा।
लाइब्रेरी निगम स्कूल में
महामाया चौक की जर्जर भवन में संचालित नगर निगम की लाइब्रेरी (Library) को नगर निगम स्कूल परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। जर्जर भवन का परीक्षण कराकर उसे डिस्मेंटल कर नई दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है।
लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान पुरानी पुस्तकों के संग्रह देख प्रभावित अहमद ने कहा कि इसका संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है, यह पुस्तकें हमारी धरोहर हैं। उन्होंने तत्काल इसे नगर निगम स्कूल परिसर के भीतर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण
श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद में ब्रम्हपारा में बन रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूल निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में क्लास रूम के साथ बेहतर लैब, लाइब्रेरी तैयार करने को कहा है।
पुराना बस स्टैंड में शॉपिंग काम्प्लेक्स का मॉडल तैयार
निगम के इंजीनियरों ने बोर्ड के अध्यक्ष एवम एमआईसी सदस्य (MIC member) शफी अहमद को बताया। निगम के संकल्प के अनुरूप पुराने बस स्टैंड को शॉपिंग काम्प्लेक्स के रुप में डवलप करने का मॉडल तैयार है। अतिशीघ्र बीओटी माध्यम से निविदा बुलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Published on:
08 Nov 2020 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
