10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर घर पहुंचे भाई को छोटी बहन और भांजे ने उतार दिया मौत के घाट

सीने में लात-मुक्के से वार का दीवार पर कई बार पटक दिया सिर, घर में ही तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Murder accused

Murder accused

अंबिकापुर. गांधीनगर निवासी एक युवक सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर घर लौटा था। इस दौरान घर पर उसकी छोटी बहन व सौतेली बहन का बेटा थे। इसी बीच मोबाइल व बाइक की चाबी मांगने को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद छोटी बहन व भांजे ने लात-मुक्के से उसकी बेदम पिटाई कर दी।

इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसका सिर दीवार व फर्श पर कई बार पटक दिया। सीने में गहरी चोट लगने व सिर से काफी मात्रा में खून बह जाने के कारण उसकी 10 मिनट बाद ही घर में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने आरोपी बहन व भांजे को सबसे छोटी बहन की रिपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है।

अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक-7 गांधीनगर निवासी जगतलाल सारथी उर्फ चटरू पिता स्व. भजन सारथी 32 वर्ष ने सोमवार को अपने दोस्तों को घुनघुट्टा डेम में बकरा व दारू पार्टी दी थी। रात करीब 8.30 बजे वह पार्टी मनाकर घर पहुंचा। दोस्त उसे घर में छोड़कर चले गए थे। इस दौरान घर में उसकी छोटी बहन ज्योति सारथी 29 वर्ष व सौतेली बहन का बेटा (भांजा) प्रदीप सारथी पिता गौतम सारथी 30 वर्ष थे।

सबसे छोटी बहन परमेश्वरी सारथी 2३ वर्ष नमनाकला में रिश्तेदार के घर गई थी। इसी बीच जगतलाल ने बहन ज्योति से मोबाइल व बाइक की चाबी मांगी। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इस पर भांजा गौतम व बहन ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। गौतम व बहन ने मिलकर उसे लात-मुक्के से चेहरे व सीने में जमकर मारा।

इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसका सिर कई बार दीवार व फर्श पर पटक दिया। मारपीट से बेहाल होकर वह वहीं गिर गया। सिर से भी काफी मात्रा में खून बह गया। हो-हल्ला सुनकर पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव करना चाहा लेकिन आरोपी बहन ने यह कहकर उनसे विवाद करने लगी कि यह हमारे घर का मामला है, आपलोग दूर ही रहे।

इसके बाद पड़ोसियों ने संजीवनी 108 को फोन लगाया तथा गांधीनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसआई सुरेश राठौर, एएसआई समरेंद्र सिंह, आरक्षक राजेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को नाजुक हालत में निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पंचनामा व पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया।


पुलिस ने बहन व भांजे को किया गिरफ्तार
इधर रात में ही पुलिस ने आरोपी बहन व भांजे हिरासत में लेकर थाने पहुंची। सूचना पर मृतक की सबसे छोटी बहन परमेश्वरी व अन्य रिश्तेदार भी पहुंचे। छोटी बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने बहन व भांजे के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।


पार्टी में नहीं बुलाया था तो गुस्सा
बताया जा रहा है कि मामा द्वारा दोस्तों की पार्टी में नहीं बुलाए जाने से भांजा गुस्से में था। इधर जब पार्टी मनाकर मृतक घर पहुंचा तो रुपए अनावश्यक खर्च करने व उसे न बुलाने को लेकर हत्या कर दी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग