अंबिकापुर

Snake bite: सोते समय युवती और किशोर को सांप ने डसा, उठकर बोले- सीने और पेट में दर्द हो रहा है, फिर दोनों की हो गई मौत

Snake bite: मैनपाट निवासी 18 वर्षीय युवती व 17 वर्षीय किशोर अपने 2 अन्य साथियों के साथ सोए थे जमीन पर, आधी रात जहरीले सांप ने डस लिया

2 min read
Snake

अंबिकापुर. शहर के पटपरिया इलाके में बुधवार की रात जमीन पर सोए पहाड़ी कोरवा किशोर व युवती को जहरीले सांप (Snake bite) ने डस लिया। नींद खुली तो दोनों ने साथ सोए साथियों से कहा कि उनके सीने व पेट में दर्द हो रहा है। फिर दोनों को इलाज के लिए देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों अंबिकापुर में रहकर अन्य लोगों के साथ मजदूरी का काम करते थे।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परपटिया निवासी सुनील कोरवा पिता मंगल साय कोरवा उम्र 17 वर्ष व मनिता कोरवा पिता स्व. मंगल कोरवा उम्र 18 वर्ष (Snake bite) मजदूरी करते थे। दोनों अंबिकापुर के पटपरिया स्थित किराए के मकान में रहकर 2 अन्य लोगों के साथ पिछले तीन माह से मजदूरी कर रहे थे।

बुधवार की शाम काम से वापस आने के बाद सभी ने खाना खाया और जमीन पर बिस्तर लगाकर सोए थे। रात करीब 12 बजे मनिता ने पेट और सीने में दर्द (Snake bite) होने की बात अपने साथी मजदूरों को बताई।

इस पर मजदूरों ने संजीवनी 108 को कॉल किया। उसके साथी उसे अस्पताल ले जाने के लिए संजीवनी का इंतजार कर ही रहे थे कि रात करीब 2 बजे सुनील कोरवा को भी पेट व शरीर में दर्द होने लगा।

Snake bite: अस्पताल में मृत घोषित

साथी मजदूर दोनों को संजीवनी 108 से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने परिजन को सांप द्वारा डसे (Snake bite) जाने से मौत की बात बताई है। दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

मई से अब तक 20 लोगों की मौत

अस्पताल के आंकड़े के अनुसार मई से अब तक सर्पदंश (Snake bite) से कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में सभी सरगुजा संभाग के हैं। गौरतलब है कि बारिश का सीजन शुरू होते ही संभाग भर में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

Published on:
26 Jun 2025 07:14 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर