अंबिकापुर. शहर के मोमिनपुरा में पिछले कई दिनों से घूम रहे गोह (छिपकली की प्रजाति का विशाल सरिसृप) को आखिरकार सोमवार को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस व वन कर्मियों की मौजूदगी में स्नेक मैन के नाम से मशहूर शहर के युवा सत्यम द्विवेदी ने उसका रेस्क्यू किया। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि गोह जीव को देखने के बाद शहर के वार्ड क्रमांक 39 मोमिनपुरा व आसपास के मोहल्ले में लोगों के बीच दहशत थी। पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उस क्षेत्र में बच्चों के घर से बाहर निकलने देने को मना किया गया था। जानकारी के अनुसार राजाओं के जमाने में किले में चढऩे इस जीव का उपयोग किया जाता था। रस्सी में गोह को बांधकर विशाल किले पर चढ़ा दिया जाता था फिर उसी रस्सी के सहारे सैनिक चढ़ जाते थे। बताया जा रहा है दीवारों पर गोह की पकड़ काफी मजबूत होती है।