
Home minister is doing shirshasan
अंबिकापुर. 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में सुबह 7 बजे से विशाल आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कमलभान सिंह के अलावा कमिश्नर अविनाश चंपावत, आईजी हिमांशु गुप्ता, एसपी आईपीएस सदानंद कुमार, प्रभारी कलक्टर व जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, डीएफओ प्रियंका पांडेय व पूर्व मेयर प्रबोध मिंज उपस्थित थे।
इस दौरान सभी ने 1 घंटे तक योग किया। मंच पर उस समय ठहाके गूंजने लगे जब गृहमंत्री को शीर्षासन करते देख सांसद व एसपी ने भी इस आसन को किया। इस दौरान एसपी अनियंत्रित होकर मंच पर ही गिर पड़े, जबकि सांसद काफी देर तक टिके रहे। गृहमंत्री ने मयूरासन भी करके दिखाया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के गांधी स्टेडियम में विशाल आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में राजनीतिज्ञ, प्रशासन, पुलिस, विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं एवं आम जनता शामिल हुई। सुबह 7 से 8 बजे तक चले इस आयोजन में सभी ने प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, मयूरासन, भुजंगासन सहित अन्य आसन किए।
योग शिक्षक कमलेश सोनी द्वारा पूरी प्रक्रिया को कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व पटल पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की है। इसके लिए उन्होंने 170 देशों का समर्थन भी मांगा तथा योग शिक्षक भी पदस्थ किए। उन्होंने कहा कि हमें जीवन चर्या में योग को जरूर अपनाना चाहिए।
प्रतिदिन करीब 1 घंटा योग करें और स्वस्थ रहे। उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज काफी सुविधाएं बढ़ गई हैं लेकिन हमने पुस्तकों में देखकर योग सीखा है। योग से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। योग के दम पर ही मेरा चयन कबड्डी में राज्य स्तर पर हुआ था।
इसलिए सभी से आग्रह करता हूं कि वे योग को दिनभर में सुबह-शाम मिलाकर 1 घंटा जरूर दें। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्र में योग करना लाभदायक ही होता है। योग कोई एक दिन करने की चीज नहीं है बल्कि इसे रोज करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे रोज योग करें। उन्होंने कहा कि समय के महत्व को समझें और जीवनचर्या में योग को शामिल करें।
इस अवसर पर पार्षदगण, एसडीएम अजय त्रिपाठी, एएसपी आरके साहू, सीएसपी आरएन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, डीईओ सहित काफी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
योग जीवन के लिए बहुमूल्य दवा
सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग ऋषि-मुनियों की देन है। रामदेव बाबा और प्रधानमंत्री का योग में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग हर दिन योग करें। योग से आप निश्चित ही स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने योग को जीवन के लिए एक बहुमूल्य दवा बताया।
गृहमंत्री ने किया शीर्षासन और मयूरासन, गिरे एसपी
अपने उद्बोधन से पहले गृहमंत्री ने मंच पर शीर्षासन व मयूरासन कर दिखाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई दुर्घटना के कारण वे पूरी तरह से योग का अभ्यास नहीं कर पाए, लेकिन शीर्षासन जरूर करूंगा। अभी भी हौसला बाकी है। इसके बाद वे शीर्षासन करने लगे। यह देख सांसद व एसपी ने भी प्रयास किया। सांसद तो शीर्षासन करने में सफल रहे लेकिन एसपी मंच पर ही गिर पड़े। यह देख वहां उपस्थित लोगों के ठहाकों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
जन्मदिन पर जरूर लगाएं 1 पौधा
गृहमंत्री ने कहा कि आबादी बढऩे के साथ शुद्ध हवा मिलना कठिन हो गया है। ऐसे में पर्यावरण को बचाए रखने हर कोई अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए। इस दौरान प्रभारी कलक्टर की ओर से सभी को 1-1 पौधे का भी वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी बांटे गए।
Published on:
21 Jun 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
