22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Stone pelting: Video: बारात में डांस करते समय हुआ विवाद, मारपीट के बाद जमकर हुई पत्थरबाजी, वीडियो वायरल

Stone pelting: बाराती व स्थानीय लोग आपस में भिड़े, घटना में दो युवक घायल, वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
Stone pelting

Stone threw by young man

अंबिकापुर. लखनपुर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर सोमवार की देर रात दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों के बीच पत्थरबाजी (Stone pelting) शुरू हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रात लगभग 1 बजे लखनपुर बस स्टैंड में दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट शुरू हो गई। इससे 2 युवक घायल हो गए। इसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। नागरिकों के घरों में भी पत्थरबाजी की गई है।

घटना के बाद लखनपुर में भय का माहौल व्याप्त है। सूचना (Stone pelting) देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची तब तक दोनों गुटों के लोग फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा से लखनपुर रजवार पारा सोमवार की रात बारात आई थी। डीजे में नाचने के दौरान बाराती आपस में भिड़ गए।

कुछ स्थानीय युवक बीच-बचाव करने पहुंचे तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी। दूसरा युवक पहुंचा, उसके साथ भी मारपीट की गई। इससे विवाद बढ़ गया और बारातियों और स्थानीय युवकों के बीच पत्थरबाजी (Stone pelting) शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एनएच पर उत्पात मचाया।

ये भी पढ़ें: Co-Operative Bank Scam: सहकारी बैंक घोटाला: ज्वेलरी दुकान संचालक और बैंक मैनेजर की पत्नी भी गिरफ्तार

Stone pelting: कुछ लोगों की हुई है पहचान

इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने कहा कि मामले (Stone pelting) को संज्ञान में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले में पीडि़त श्याम नारायण यादव पिता गणेश राम यादव 23 वर्ष निवासी भुइयां पारा व यशवंत राजवाड़े नामक युवक घायल हो गए हैं। पीडि़त श्याम नारायण यादव ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग