
Teachers
अंबिकापुर. क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (Chhattisgarh Teachers Association) द्वारा सरकार को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
इसी क्रम में सरगुजा संभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग अंबिकापुर के के. कुमार को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव के नाम पर सौपा गया।
इस संबंध प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त सभी मांगे सरकार के जनघोषणा पत्र में शामिल है। शासन-प्रशासन का ध्यान एसोसिएशन द्वारा लगातार आकृष्ट कराया जा रहा किंतु अभी तक मांगों पर कोई ठोस निर्णय शासन द्वारा नहीं लिया गया है।
एलबी संवर्ग में संविलियन के बावजूद उन्हें क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली आदि महत्वपूर्ण लाभ से वंचित रखा गया गया है। वर्तमान में महंगाई चरम पर है, इस स्थिति में केंद्र द्वारा दिये जा रहे 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता से भी प्रदेश कर्मचारियों को वंचित रखा गया है जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष व्यापत है।
उन्होंने बताया कि 23 वर्षों की सेवा के बावजूद उन्हें ग्रैच्युटी (Gratuty) तथा अवकाश नगदीकरण (holiday encashment) का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे मौजूद
प्रतिनिधि मंडल में हरेंद्र सिंह, रंजय सिंह प्रांतीय महामंत्री, ऋषिकेश उपाध्याय प्रांतीय सचिव, मुकेश मुदलियार प्रांतीय सचिव, मनोज वर्मा जिलाध्यक्ष सरगुजा, अमित सिंह, काजेश घोष, करण जोगी, राजेश गुप्ता, अमित सोनी,चंद्रदेव चक्रधारी, संजय गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, संजय विश्वकर्मा, मृत्युंजय सिन्हा, विनीता कांति टोप्पो, नंदिता मजूमदार, राजेश व चन्द्रविजय शामिल थे।
Published on:
30 Jul 2021 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
