8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात बेटी के कमरे की जल रही थी लाइट, पिता पहुंचा तो नजारा देखकर उड़ गई नींद

माता-पिता के साथ खाना खाने के बाद 14 वर्षीय बेटी सोने चली गई थी अपने कमरे में, परिजनों को ये है आशंका

2 min read
Google source verification
Minor

Minor

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी अपने कमरे से आधी रात को लापता हो गई। इसकी भनक घर के किसी भी सदस्य को नहीं लगी। जब पिता किसी काम से उठा तो देखा के बेटी के कमरे की लाइट जल रही है। जब वह दरवाजे पर पहुंचा तो बिस्तर पर बेटी नहीं थी। यह देखकर उसकी नींद उड़ गई।

हो-हल्ला किया तो घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। सुबह पिता ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों को आशंका है कि बेटी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।


अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी 26 अप्रैल की रात परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी। लगभग 12 बजे अपने कमरे से गायब हो गई। इसका पता तब चला जब उसका पिता किसी काम से उठा। उसने देखा कि उसकी बेटी के कमरे की लाइट जल रही है।

जब वह कमरे में जा कर देखा तो बेटी गायब थी। इसके बाद उसने घर के बाकी सदस्यों को उठाया और घर सहित आसपास के इलाके में परिजनों ने किशोरी की खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने मोबाइल से अपने संबंधितों के पास भी फोन किया लेकिन कोई उसे किशोरी के बारे में कुछ नहीं बता पाया।

बताया जा रहा है कि किशोरी अपने साथ मोबाइल भी ले गई है। परिजन को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया है।

सुबह किशोरी का पिता गांधीनगर थाने पहुंचा और बेटी के गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम नाबालिग की तलाश में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग