13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Theft in house: परिवार सहित अपने गृहग्राम गया था रिटायर्ड कर्मचारी, लौटा तो घर की हालत देख उड़े होश

Theft in house: किराए के मकान में परिवार सहित रहता है सेवानिवृत्त कर्मचारी, सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवर व 35 हजार रुपए नकद की चोरी

2 min read
Google source verification
दो घरों में दिन दहाड़े चोरी! जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब, आरोपी गिरफ्तार

दो घरों में दिन दहाड़े चोरी! जेवरात सहित 84 हजार रुपए गायब, आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्रनगर निवासी सेवानिवृत कर्मचारी के सूने मकान (Theft in house) का ताला तोडक़र चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित 35 हजार रुपए नकदी पार कर दिए हैं। घर 8 मार्च की शाम से बंद था। परिवार के सभी सदस्य अपने गृहग्राम एमपी के रीवा गए थे। सेवानिवृत कर्मचारी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्रनगर निवासी राजेन्द्र प्रसाद गौतम सिंचाई विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी है। वह पूरे परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। राजेन्द्र 8 मार्च की शाम 6 बजे घर में ताला बंद (Theft in house) कर पूरे परिवार सहित अपने गृह ग्राम रीवां एमपी गया था। 23 मार्च की रात करीब 8 बजे वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था।

अलमारी एवं पेटी का भी ताला टूटा था और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। राजेन्द्र प्रसाद ने तत्काल गांधीनगर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी (Theft in house) पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस के समक्ष घर वालों ने सामान का मिलान किया।

यह भी पढ़ें:Huge road accident: 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत

Theft in house: जेवरात व नकद की चोरी

चोरों (Theft in house) ने सोने की अंगूठी 4 नग, सोने की चेन 1 नग, लॉकेट 1 नग, सोने की मोती 7 नग, टप्स 1 जोड़ी, नथिया 3 नग, नोज पिन 4 नग, कंगन सोने 6 नग, कमरबंद, पायल 6 जोड़ी, बिछिया चांदी का 6 नग, चांदी का शिवलिंग 2 नग,

चांदी का सिक्का 8 नग सहित अन्य सामान व 35 हजार रुपए पार कर दिए थे। राजेन्द्र प्रसाद गौतम की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।