8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Theft in shops: एक ही रात शहर के 7 दुकानों में चोरों का धावा, सुबह पहुंचे दुकानदार तो नजारा देख उड़े होश

Theft in shops: व्यवसायियों ने कोतवाली में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट, पुलिस खंगाल रही है आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे

2 min read
Google source verification
Theft in shops

Gudari market Ambikapur where theft

अंबिकापुर. शहर के गुदरी बाजार में स्थित 7 दुकानों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब दुकान संचालक अपने-अपने दुकानों में पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने जूते-चप्पल, किराना व सब्जी दुकानों पर हाथ साफ (Theft in shops) कर दिया था। दुकान संचालकों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

शहर के दर्रीपारा निवासी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता का गुदरी बाजार में सब्जी दुकान है। वह सोमवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंदकर घर चला गया था। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे दुकान खोला (Theft in shops) तो पैसे रखने वाला गल्ला खुला था और 7 सौ रुपए नकद व की पैड मोबाइल नहीं थे। देखने के बाद पता चला कि चोरों ने शेड उखाडक़र वारदात को अंजाम दिया था।

इस तरह गुदरी बाजार में अन्य व्यवसायियों (Theft in shops) ने भी दुकान खोला तो पता चला कि मोनू केसरी के दुकान से 1200 नकद व चप्पल-जूता, गुड्डू गुप्ता के सब्जी दुकान से 2000 रुपए नकद, राजू अग्रवाल के किराना दुकान से करीब 7000 रुपए नकद व किराना सामग्री तथा उमाशंकर गुप्ता के सब्जी दुकान से करीब 4000 नकद गायब हैं।

यह भी पढ़ें:Kidnap and beaten: शेयर ट्रेडिंग: 2 युवकों का अपहरण कर 5 बदमाशों ने की बेदम पिटाई, बांस बाड़ी में बंधक बनाकर रखा रातभर

Theft in shops: इन दुकानों में भी हजारों की चोरी

गुदरी बाजार के ही महेन्द्र साहू के सब्जी दुकान (Theft in shops) से करीब 8000 रुपए, बबलू अली फुटवियर के दुकान से 6000 रुपए व जूते-चप्पल, श्याम लाल जायसवाल के चावल दुकान से 500 रुपए व नवल गुप्ता के सब्जी दुकान से करीब 800 रुपए अज्ञात चोर ले उड़े हैं। दुकान में घुसने के लिए चोरों ने ऊपर की शीट काट दी थी। व्यापारियों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली दर्ज कराई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग