
Thief captured in CCTV
अंबिकापुर. Thief captured in CCTV: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक स्टाफ नर्स की स्कूटी हॉस्पिटल कैंपस से चोर लेकर फरार हो गया। जब नर्स घर जाने के लिए स्कूटी खोजने लगी तो चोरी का पता चला। जब अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो चोर की तस्वीर (Thief captured in CCTV) नजर आई। चोर ने पहले स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ा उसके पश्चात स्कूटी को चोरी कर वहां से ले गया। नर्स की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।
संगीता लकड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ है। शुक्रवार को वह अस्पताल में ड्यूटी करने अपनी स्कूटी (Thief captured in CCTV) से आई थी। अस्पताल परिसर के रिकॉर्ड रूम के सामने उसने अपनी स्कूटी पार्क की और काम करने भीतर चली गई।
ड्यूटी खत्म होने पर जब वह बाहर निकली तो देखा कि स्कूटी गायब है। उसने यह बात अस्पताल प्रबंधन को बताई। फिर जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो स्कूटी चोरी करते एक युवक नजर आया।
सीसीटीवी फुटेज (Thief captured in CCTV) में एक युवक स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ते हुए दिख रहा है और उसके बाद स्कूटी चोरी कर ले जाते दिखाई दे रहा है। चोरी की यह घटना शाम 6.30 बजे से 8 बजे के बीच की है। मणिपुर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा गया है। इस आधार पर पुलिस आरोीप की खोजबीन में जुट गई है।
Updated on:
26 Oct 2024 08:14 pm
Published on:
26 Oct 2024 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
