5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thief captured in CCTV: Video: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नर्स की स्कूटी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की करतूत

Thief captured in CCTV: स्टाफ नर्स जब ड्यूटी कर घर जाने के लिए वाहन स्टैंड में पहुंची तो गायब थी स्कूटी, थाने में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट, पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो नजर आया चोर

2 min read
Google source verification
Thief captured in CCTV

Thief captured in CCTV

अंबिकापुर. Thief captured in CCTV: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक स्टाफ नर्स की स्कूटी हॉस्पिटल कैंपस से चोर लेकर फरार हो गया। जब नर्स घर जाने के लिए स्कूटी खोजने लगी तो चोरी का पता चला। जब अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो चोर की तस्वीर (Thief captured in CCTV) नजर आई। चोर ने पहले स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ा उसके पश्चात स्कूटी को चोरी कर वहां से ले गया। नर्स की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।

संगीता लकड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ है। शुक्रवार को वह अस्पताल में ड्यूटी करने अपनी स्कूटी (Thief captured in CCTV) से आई थी। अस्पताल परिसर के रिकॉर्ड रूम के सामने उसने अपनी स्कूटी पार्क की और काम करने भीतर चली गई।

ड्यूटी खत्म होने पर जब वह बाहर निकली तो देखा कि स्कूटी गायब है। उसने यह बात अस्पताल प्रबंधन को बताई। फिर जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो स्कूटी चोरी करते एक युवक नजर आया।

यह भी पढ़ें: Custodial death case: युवक का किया गया अंतिम संस्कार, थाने पर पथराव करने वालों पर एफआईआर, पहुंचे नेताम व बैज

Thief captured in CCTV: लॉक तोड़ा और स्कूटी लेकर हो गया फरार

सीसीटीवी फुटेज (Thief captured in CCTV) में एक युवक स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ते हुए दिख रहा है और उसके बाद स्कूटी चोरी कर ले जाते दिखाई दे रहा है। चोरी की यह घटना शाम 6.30 बजे से 8 बजे के बीच की है। मणिपुर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा गया है। इस आधार पर पुलिस आरोीप की खोजबीन में जुट गई है।