
Gandhinagar police station
अंबिकापुर. Theft in shops: शहर में चोरी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। चोर वाहनों के साथ-साथ सूने घरों व दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में ऐसी कई घटनाएं नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र व कोतवाली क्षेत्र में सामने आ चुकीं हंै। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे थाने के आसपास चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बुधवार रात गांधीनगर थाना से महज 100 कदम की दूरी पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल वक्र्स व सेंटरिंग की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा 2 लाख रुपए से ज्यादा के सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सुबह जब दोनों दुकान के संचालक मौके पर पहुंचे तो एक दुकान का ताला और दूसरे दुकान की खुली खिडक़ी देख वे समझ गए कि उनके दुकानों में चोरी हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शहर के गांधीनगर थाने से मात्र 100 कदम की दूरी पर सरगुजा सेंट्रिंग दुकान व पूर्णिमा इलेक्ट्रिकल वक्र्स की दुकान स्थित है। पूर्णिमा इलेक्ट्रिकल वक्र्स के संचालक उत्तम कुमार व्यापारी ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे।
गुरुवार की सुबह जब 9 बजे के लगभग वे दुकान पहुंचे तो उनके बगल की दुकान सरगुजा सेंटरिंग के शटर का ताला टूटा हुआ था। वहीं उनके दुकान की खिडक़ी भी खुली हुई थी। भीतर जाकर देखा तो छत की शीट भी टूटी हुई थी। दुकान के अंदर से कॉपर वायर, 2 बोरी स्क्रैप ग्राइंडिंग कटर टूल्स सहित अन्य सामान गायब थे।
वहीं सरगुजा सेंटरिंग के संचालक राकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके दुकान से भी सामान गायब है। फिलहाल कितने का सामान गायब है उसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है। दोनों दुकान संचालकों की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरियां
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सूने घरों से चोर लाखों का जेवर व नकद उड़ा चुके हैं। अधिकांश मामलों के आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। गांधीनगर थाने से 200 मीटर के दायरे में कई बार पान ठेलों के ताले भी टूट चुके हैं। यही हाल कोतवाली थाना क्षेत्र का भी है।
Published on:
23 Dec 2022 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
