
Ambikapur court
अंबिकापुर. Threat in Court: जिला सत्र न्यायालय अंबिकापुर में वकालत करने वाले बरेजपारा निवासी अधिवक्ता दिवाकर गुप्ता पिता उमाशंकर गुप्ता ने मुकेश सोनी उर्फ चुन्नू द्वारा द्वारा जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अधिवक्ता ने बताया कि आरोपित की पत्नी के पक्ष में उसने कोर्ट में बयान दर्ज कराया था। इसी दौरान आरोपित ने उसे कोर्ट में जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता (Lawyer) ने घर में घुसकर पुन: मारपीट की मंशा रख गाली-गलौज करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
अधिवक्ता ने पुलिस को बताया है कि वे जिला एवं सत्र न्यायालय अंबिकापुर में 27 जुलाई को घरेलू हिंसा के केस में मीनाक्षी सोनी प्रति मुकेश सोनी उर्फ चुन्नू सोनी के परिवाद में आवेदिका मीनाक्षी सोनी की ओर से साक्ष्य देने हेतु उपस्थित हुए थे।
न्यायालय के अंदर ही पीठासीन अधिकारी के समक्ष उनका बयान दर्ज किया जा रहा था, इसी दौरान कोर्ट में मुकेश सोनी ने उन्हें बयान देने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट में उनका आधा बयान हुआ है, शेष बयान हेतु सितंबर माह की तारीख दी गई है। इसके बाद रात में मुकेश सोनी के द्वारा आगे बयान उसके पक्ष में नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गई।
ये है मामला
आरोप है कि 28 जुलाई को दिन में 11:30 बजे वे घर से तैयार होकर न्यायालय जाने के लिए निकले ही थे कि मुकेश सोनी उर्फ चुन्नु सोनी पूर्व से जान से मारने के नीयत से हाथ में बेसबॉल का डंडा लेकर खड़ा था, जो उनके ऊपर डंडे से हमला किया।
वे गाड़ी छोडकर घर की ओर भागे तो बेसबॉल के डंडे से मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में अधिवक्ता (Lawyer) की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 195, 294, 427, 452, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
Published on:
30 Jul 2022 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
