
Collector-SP in City
अंबिकापुर.कलक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने मंगलवार को देर शाम अम्बिकापुर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा मार्गों पर जिले में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेश में दी गई अनुमति के परे बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतने तथा चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर (Surguja Collector) ने शहर के घड़ी चौक तथा खरसिया नाका में बेवजह घूमने वालों तथा वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अनुमति के तहत बाहर निकल रहे है उन्हें मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराएं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण (Covid-19) की चेन को तोडऩे 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से पूरे जिले के कंटेन्मेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है।
नियमों का पालन कराने जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी डटे हुए हैं। सुबह से ही अधिकारी सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
इसके साथ ही जिले की सीमा तथा प्रमुख मार्गों पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस का पहरा भी सख्त है। निरीक्षण के दौरान अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार ऋतुराज बिसेन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
शहर में पसरा हुआ है सन्नाटा
13 अप्रैल से जिले में लगाए गए कंपलीट लॉकडाउन (Complete lockdown) का असर अंबिकापुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। इक्का-दुक्का लोग बाहर निकल भी रहे हैं तो पुलिस व प्रशासनिक टीम चौक-चौराहों पर उनसे पूछताछ कर रही है। बेवजह निकले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
Published on:
14 Apr 2021 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
