9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सख्त लॉकडाउन देखने रात में निकले कलक्टर-एसपी, जब देखा ये तो कलक्टर ने इन्हें लगाई फटकार

Total lockdown: कोरोना की हर दिन बढ़ती संख्या की चेन (Corona chain) तोडऩे 13 अप्रैल से सरगुजा जिले में कलक्टर (Surguja collector) ने लगाया है सख्त लॉकडाउन (Strict lockdown), चौक-चौराहों पर तैनात की गई है संयुक्त टीम

2 min read
Google source verification
Collector-SP checking in Ambikapur

Collector-SP in City

अंबिकापुर.कलक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने मंगलवार को देर शाम अम्बिकापुर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा मार्गों पर जिले में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेश में दी गई अनुमति के परे बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतने तथा चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान कलक्टर (Surguja Collector) ने शहर के घड़ी चौक तथा खरसिया नाका में बेवजह घूमने वालों तथा वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अनुमति के तहत बाहर निकल रहे है उन्हें मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराएं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण (Covid-19) की चेन को तोडऩे 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से पूरे जिले के कंटेन्मेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है।

Read More: टोटल लॉक: कलक्टर बोले- मेडिकल से जुड़े काम हों, तभी घर से निकलें, एसडीएम का ये आदेश भी होगा शून्य

नियमों का पालन कराने जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी डटे हुए हैं। सुबह से ही अधिकारी सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

इसके साथ ही जिले की सीमा तथा प्रमुख मार्गों पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस का पहरा भी सख्त है। निरीक्षण के दौरान अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार ऋतुराज बिसेन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Read More: खुशखबरी: अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का आयुष्मान कार्ड से होगा फ्री इलाज, बना प्रदेश का पहला जिला


शहर में पसरा हुआ है सन्नाटा
13 अप्रैल से जिले में लगाए गए कंपलीट लॉकडाउन (Complete lockdown) का असर अंबिकापुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। इक्का-दुक्का लोग बाहर निकल भी रहे हैं तो पुलिस व प्रशासनिक टीम चौक-चौराहों पर उनसे पूछताछ कर रही है। बेवजह निकले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग