1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; फर्जी बिल्टी पेपर बनाकर आमगांव खदान से बिलासपुर की जगह ओडिशा ले जा रहे थे कोयला

फर्जी बिल्टी पेपर तैयार कर आमगांव खदान से दो ट्रक कोयला बिलासपुर न ले जाकर ओडिशा ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ५८.६५ मीट्रिक टन कोयला लोड दो ट्रक भी जब्त किए हैं।

Google source verification

अंबिकापुर। फर्जी बिल्टी पेपर तैयार कर आमगांव खदान से दो ट्रक कोयला बिलासपुर न ले जाकर ओडिशा ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ५८.६५ मीट्रिक टन कोयला लोड दो ट्रक भी जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार १० जून को कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक सीजी 13 एके 0168 एवं ट्रक क्रमांक सीजी 15 एके 0169 में आमगांव कोयला खदान से कोयला लोड करके बिलासपुर के लिए निकला है। लेकिन कोयले का फर्जी कागजात तैयार कर अन्यत्र जगह खपाने ले जा रहा है।

मामले में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने थाना प्रभारी सूरजपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने मानी चौक में नाकाबंदी लगाकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान उक्त दोनों ट्रक वहां पहुंचे जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया।

ट्रक को चालक सोनू भाट पिता ननहक भाट उम्र 36 वर्ष निवासी दीनदयाल अपाटमेंट धमरापुर चौक रायगढ़ एवं मोहम्मद सद्दाम अंसारी पिता मोहम्मद सनीप अंसारी उम्र 29 वर्ष निवासी टोरी थाना चंदवा जिला लातेहार बिहार चला रहे थे। पूछताछ में दोनों बताए कि आमगांव कखदान से कोयला लोड किए है परन्तु उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में बटवाही लुण्ड्रा से सुन्दरगढ़ ओडिशा के लिए कोयला लोड़ अंकित होना पाया गया। इस पर ट्रकों में लोड ५८.६५ मीट्रिक टन कोयला संदिग्ध एवं संज्ञेय अपराध से संबंधित होने के उचित संदेह होने पर धारा 102 के तहत जब्त कर लिया गया।

फर्जीवाड़े के इस मामले मेें धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत कोयला लोड दोनों ट्रक जब्त कर आरोपी चालकों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, विवेकानंद सिंह, जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक रवि पाण्डेय व रौशन सिंह सक्रिय रहे।


मूल दस्तावेज मिलने पर हुआ खुलासा
कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान आमगांव खदान से मूल बिल्टी पर्ची दस्तावेज लिया गया। इसमें ट्रक चालकों के द्वारा 10 जून को कोयला लोड करके जेपी बीना थर्मल पावर व्हाया बिलासपुर जाना अंकित पाया गया। लेकिन ट्रक चालक मूल बिल्टी पर्ची की जगह पर बटवाही लुण्ड्रा सरगुजा का दस्तावेज तैयार करके सुन्दरगढ़ ओडिशा का दस्तावेज अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कूटरचना करके ओडिशा ले जा रहे थे। इस तरह फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ व कोयला लोड दोनों ट्रक जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया गया।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़