13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में अंबिकापुर के कृष चोपड़ा का चयन, लगाया था दोहरा शतक

Vinoo Mankad Trophy: इंटर डिस्ट्रिक्ट के प्लेट व एलिट मैचों में 1 शतक व एक दोहरे शतक (Double century) के साथ विकेट के पीछे किए थे 30 शिकार, सरगुजा क्रिकेट संघ से कृष व सूरजपुर के सौम्य केशरी का हुआ है चयन

less than 1 minute read
Google source verification
Vinoo Mankad Trophy

Cricketer Krish Chopra

अंबिकापुर. Vinoo Mankad Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन हरियाणा के लाहाली में अक्टूबर माह में कराया जाएगा। इस ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम में 20 खिलाडिय़ों की घोषणा कर दी गई है। टीम में अंबिकापुर के आर. कृष चोपड़ा को भी शामिल किया गया है। कृष ने इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में सरगुजा की ओर से खेलते हुए एक शतक व एक दोहरा शतक (Double century) लगाया था। वहीं विकेट कीपिंग करते हुए उन्होंने 30 शिकार किए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन छत्तीसगढ़ की टीम में किया गया है।


वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कृष चोपड़ा के अलावा सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी सौम्य केशरी का भी चयन बतौर गेंदबाज किया गया है। उन्होंने प्लेट व एलिट मैचों में 29 विकेट चटकाए थे।

दोनों सरगुजा क्रिकेट संघ के लिए क्रिकेट खेलते हैं। छत्तीसगढ़ अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को गुजरात, 8 अक्टूबर को बड़ौदा, 10 अक्टूबर को नागालैंड, 12 अक्टूबर को मुंबई और 14 अक्टूबर को महाराष्ट्र से खेलेगी।

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी व 2 मासूम बेटियों को सोते समय जहरीले सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्री भर्ती


इन्होंने दी बधाई
कृष चोपड़ा व सौम्य केशरी के चयन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अमोलक सिंह भाटिया, बीजू शाह तथा सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह, सचिव विनीत विशाल जायसवाल, शैलेष सिंह, जीवन यादव, शौभिक दास,

ज्ञानेंद्र सिंह, विकास शर्मा, अभय त्रिपाठी, राकेश सिन्हा, आकाश चोपड़ा, कमल निकुंज, कोच विशेष दुबे, आयुष सिंह, मुजाहिद खान ने दोनों खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें: शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, शराब पीकर दोनों बैठे थे पटरी पर


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग