
Vilager beaten in Panchayat
अंबिकापुर. Beaten video viral: भरी पंचायत में ग्रामीण के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल जिस व्यक्ति की पिटाई की गई उसके घर के पास 6 दिन पूर्व मुख्य आरोपी ने झाडिय़ों में आग लगा दी थी। इस बात को लेकर पीडि़त के पिता ने मना किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया था और गाली गलौज की थी। इस मामले को लेकर 1 जून को पंचायत बुलाई गई थी, इसी बीच पंचायत में ही आरोपी और उसके साथियों ने प्रार्थी से मारपीट की। प्रार्थी ने मामले की शिकायत चौकी में दर्ज कराई है।
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम पटकुरा निवासी 52 वर्षीय मायाराम यादव के घर के पास की झाडिय़ों में गांव के ही हीरालाल यादव ने 30 मई को आग लगा दी थी। यह देख मायाराम के पिता चमरू यादव ने उसे मना किया तो अपने साथियों धनेश्वर व छत्तर राम के साथ वहां पहुंच गया और डंडे से मायाराम के घर की छप्पर मारकर तोड़ दी।
इस दौरान उन्होंने पूरे परिवार के साथ गाली गलौज भी की। इस बात को लेकर 1 जून को गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पंच-सरपंच सहित अन्य लोग भी पहुंचे थे। इसी बीच आरोपी पक्ष के धनेश्वर ने मायाराम का भरी सभा में कॉलर पकड़ लिया और ईट उठाकर उस पर प्रहार करना चाहा।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झूमाझटकी होने लगी। इस दौरान हीरालाल धनेश्वर व छत्तर लाल ने मायाराम यादव के साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद सरपंच व पंच ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। मायाराम ने मामले की रिपोर्ट कुन्नी चौकी में दर्ज कराई है। घटना के 4 दिन बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published on:
05 Jun 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
