17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापमं ने निरस्त की भर्ती परीक्षा, बताई ये वजह, अभ्यर्थियों के फीस किए जाएंगे वापस

Vyapam canceled exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) ने प्रेस रीलिज जारी कर दी जानकारी, 24 अप्रैल को संभावित थी ये परीक्षा, सामान्य वर्ग से 300 रुपए, पिछड़ा वर्ग से 250 तथा अजा/अजजा वर्ग के अभ्यर्थियों से लिया गया था 200 रुपए आवेदन शुल्क

2 min read
Google source verification
Recruitment exam canceled

Vyapam

अंबिकापुर. Vyapam Canceled Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने संयुक्त भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी है। यह खबर अभ्यर्थियों को मायूस करने वाला जरूर है लेकिन इसके पीछे व्यापमं की ओर से जो वजह बताई गई है वह ये है कि सहायक ग्रेड-3 की शैक्षणिक योग्यता में कुछ संशोधन किया गया है। संयुक्त भर्ती परीक्षा की तिथि 24 अप्रैल संभावित थी। संयुक्त भर्ती परीक्षा (Joint recruitment exam) के तहत सहायक ग्रेड-3 के 52 पद तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 14 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। व्यापमं ने भर्ती परीक्षा निरस्त करने की जानकारी प्रेस रीलिज जारी कर दी है। अब व्यापमं द्वारा अभ्यर्थियों की फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।


भर्ती नियम में संशोधन को लेकर जारी प्रेस रीलिज में व्यापमं (Vyapam) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग पंजीयक सहकारी संस्थाएं, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, नगर सेना अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं के लिए सहायक ग्रेड-3 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पदों के लिए आवेदन मंगाया गया था। यह परीक्षा 24 अप्रैल को होनी थी, जिसे छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के बाद निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यदि आप भी इन चीजों के मालिक हैं तो तुरंत सरेंडर कर दें राशन कार्ड, वरना बाद में पड़ेगा पछताना


शैक्षणिक योग्यता में किया गया है संशोधन
व्यापमं (Vyapam) द्वारा संयुक्त भर्ती परीक्षा निरस्त करने का कारण शैक्षणिक योग्यता में संशोधन को बताया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने सहायक ग्रेड-3 की भर्ती के लिए स्टेनो टायपिस्ट की शैक्षणिक योग्यता का पुनर्निर्माण करते हुए 1 फरवरी 2013 को आंशिक संशोधन आदेश जारी किया था।

उसी आदेश का हवाला देते हुए विभाग ने कहा है कि सहायक ग्रेड-3 की भर्ती के लिए स्टेनो टायपिस्ट की जगह कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर की डिप्लोमा या डिग्री मान्य होगी। शासन ने फरवरी 2013 में शीघ्रलेखक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टायपिस्ट व सहायक ग्रेड-3 की शैक्षणिक योग्यता में आंशिक संशोधन करते हुए कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर की डिप्लोमा व डिग्री को जोड़ा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग