
Injured family in House collapsed
अंबिकापुर. अंबिकापुर. शहर के आकाशवाणी कॉलोनी की दीवार से लगाकर उर्सूलाइन स्कूल के सामने एक परिवार द्वारा मकान बनाया गया है। बुधवार की देर रात अचानक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में नींद में रहे परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए। शोर सुनकर कॉलोनीवासियों ने उन्हें बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची दमकल व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शहर में बुधवार की दोपहर से लेकर रात तक रुक-रुककर झमाझम बारिश हुई। इधर उर्सूलाइन स्कूल के सामने आकाशवाणी कॉलोनी की दीवार से लगे एक मकान की दीवार रात करीब 1.15 बजे भरभराकर गिर गई। इस दौरान परिवार के 5 सदस्य गहरी नींद में थे। दीवार गिरने से वे मलबे में दब गए, इससे वहां चीख-पुकार मच गई।
शोर सुनकर आकाशवाणी कॉलोनी के लोग पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही दमकल व डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल पार्वती 70 वर्ष, पुत्र शंभूनाथ 51 वर्ष, बहू पूनम गोस्वामी 48 वर्ष, पोता अनिकेत 17 वर्ष व पोती आकांक्षा 15 वर्ष को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पूर्व में अतिक्रमण कर बनाया गया था मकान
पूर्व में परिवार द्वारा मकान को शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। कुछ साल पहले राजस्व अमला अतिक्रमण को खाली कराने पहुंचा था लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था।
बताया जा रहा है कि राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत उन्हें पट्टा मिल चुका था। इधर बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद मकान गिर गया और परिवार के सदस्य हादसे का शिकार हो गए।
Published on:
14 Sept 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
