22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से आ रही बर्फीली हवाओं का असर, 8.4 डिग्री पहुंचा तापमान, ठंड ने कंपकपाया

Weather update: बर्फीली हवाओं से तापमान में हर दिए आ रही गिरावट, दिखने लगा सरगुजिहा ठंड का असर, अलाव जलाकर ताप रहे लोग

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से आ रही बर्फीली हवाओं का असर, 8.4 डिग्री पहुंचा तापमान, ठंड ने कंपकपाया

Cold

अंबिकापुर. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में हो रहे गिरावट से अब सरगुजिहा ठंड का असर लोगों को होने लगा है। मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ों की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से अब दिन के साथ रात में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में लोग ठंड (Cold) से कांपने लगे हैं।


पिछले माह की अंतिम सप्ताह लगातार पछुआ के प्रभाव से घने बादलों की उपस्थिति ने मध्य भारत की ओर वायु के प्रवाह को बाधित किया था। इससे नवम्बर के अंतिम सप्ताह में तापमान में स्थिरता बनी हुई थी। जैसे ही पछुआ कमजोर हुआ और बादलों की सघनता कम हुई है, शुष्क हवाएं तेज हो गईं हंै। (Weather update)

जहां 29 नवम्बर को अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रेकॉर्ड किया गया था। वहीं 5 दिसंबर को शहर का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने से अब लोग सिहरन भरी ठंड महसूस कर रहे हैं। ठंड की वजह से लोग घरों के भीतर रहने को मजबूर हैं।


दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
26 नवम्बर 25.8 13.3 डिग्री
27 नवम्बर 26.9 14.8
28 नवम्बर 26.6 14.6
29 नवम्बर 26 15
30 .नवम्बर 25.9 14.5
1 दिसंबर 25.3 13.5
2 दिसंबर 24.2 12.8
3 दिसंबर 24.5 12.9
4 दिसंबर 23.5 11.4
5 दिसंबर 21.7 8.4

सरगुजा जिले की की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja News


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग