10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather updates: नौतपा रहा कूल-कूल, अब पड़ रही चिलचिलाती गर्मी, शहर का तापमान पहुंचा 38 डिग्री

Weather updates: 25 मई से 2 जून तक रहा नौतपा, मौसम विभाग ने भी मॉनसून के जल्द आने की कही थी बात लेकिन अनुमान हो गया फेल

less than 1 minute read
Google source verification
Weather updates

Photo credit- facebook

अंबिकापुर. इस बार का नौतपा कूल-कूल गुजरा। समय से पूर्व मॉनसून की दस्तक ने लोगों को काफी राहत दिलाई। नौतपा के बाद अब लोग भीषण गर्मी (Weather updates) से परेशान हैं। चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं है। नौतपा के दौरान तापामान में गिरावट आई थी। इसके बाद अब पुन: तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अंबिकापुर शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है।

नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहा। इस दौरान पूर्व मॉनसून एक्टिविटी के कारण हो रही बारिश के बार नौतपा कूल-कूल रहा। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी। वहीं मौसम विभाग (Weather updates) ने समय से पूर्व मॉनसून के आने का अनुमान लगाया, जो फेल हो गया।

इसके अलावा नौतपा बीतने के बाद चिलचिलाती धूप (Weather updates) व उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को तापमान बढक़र 38 डिग्री पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:DODA smuggling: Video: छत्तीसगढ़-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने ली ट्रक की तलाशी, निकला 14.44 क्विंटल डोडा, कीमत है 1.30 करोड़ रुपए

Weather updates: लू जैसे हालात

नौतपा (Weather updates) बीतने के बाद अंबिकापुर में लू जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं का असर सरगुजा में देखा जा रहा है। अभी भी पूर्व मानसून एक्टिविटी की स्थिति निर्मित है। दोपहर के बाद बारिश की संभावना बनी हुई है।