21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather updates: 2 दिन से दोपहर बाद बदल रहा मौसम का मिजाज, तेज आंधी-बारिश में उड़े घरों के छप्पर व शेड

Weather updates: दिनभर निकल रही है तेज धूप, शाम होते ही आसमान में छा रहे बादल, तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश, अंबिकापुर में 1.4 मिमी बारिश की गई दर्ज

2 min read
Google source verification
Weather updates: 2 दिन से दोपहर बाद बदल रहा मौसम का मिजाज, तेज आंधी-बारिश में उड़े घरों के छप्पर व शेड

Broken shade

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में पिछले दो दिनों से दोपहर के बाद अचानक मौसम (Weather updates) बदल रहा है। तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। तेज आंधी-तूफान के कारण कई घरों के छप्पर व शेड उड़ गए हैं। बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखा गया और तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अंबिकापुर में 1.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव व पश्चिमी भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज (Weather updates) बदला हुआ है। भीषण गर्मी व नमी के कारण पिछले 2 दिनों से दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

पूरे दिन तेज धूप के बाद दोपहर के बाद आसमान में बादल (Weather updates) छा रहे हैं और तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार को भी यह स्थिति बनी रही। तेज आंधी-तूफान के कारण कई घरों के छप्पर व शेड उड़ गए हैं। वहीं पेड़ गिरने व विद्युत तार टूटने से कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम की मार ज्यादा देखी गई।

यह भी पढ़ें: Fraud call: बोर्ड परीक्षार्थी हो जाएं सावधान! नंबर बढ़वाने के नाम पर आ रहे साइबर ठगों के कॉल, मांग रहे 5-10 हजार

किसानों की बढ़ी चिंता

मौसम में हो रहे बदलाव (Weather updates) से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही आम, लीची लदे हुए हैं। ऐसे में अगर ओलावृष्टि होती है तो फसलों और फलों को नुकसान की आशंका है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण महुआ को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। हालांकि महुआ का सीजन समाप्त होने की ओर है।

यह भी पढ़ें:CM Tirth darshan yojana: Video: सरगुजा संभाग के 780 तीर्थ यात्री उज्जैन, महाकालेश्वर के लिए हुए रवाना, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Weather updates: ओलावृष्टि की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि आने वाले 1-2 दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की उम्मीद है। तेज गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना (Weather updates) बनी हुई है।

वहीं बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। बारिश होने व पश्चिम भारत से आ रही गर्म हवाओं के कारण उमस जैसी स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।