28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather updates: सरगुजा में शीतलहर को लेकर अलर्ट: अंबिकापुर का 5.9 तो बलरामपुर का तापमान पहुंचा 4.7 डिग्री

Weather updates: मैनपाट का तापमान बना हुआ है 3 डिग्री के करीब, सरगुजा संभाग में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, जिले में येलो अलर्ट जारी

2 min read
Google source verification
Weather updates

Freezing leaves

अंबिकापुर. पिछले चार दिनों से सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड (Weather updates) पड़ रही है। ऐसे में संभाग में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर की ओर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को अंबिकापुर शहर का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री जबकि मैनपाट का 3 डिग्री दर्ज किया गया। यहां दो दिनों से सुबह-सुबह ओस की बूंदें भी जमी हुई दिख रही हैं। बलरामपुर जिले की बात करें तो यहां भी तापमान 4.7 डिग्री पहुंच गया है। ठिठुरन वाली ठंड से लोग दिन में भी कांप रहे हैं।

सरगुजा संभाग में कंपकनाने वाली ठंड (Weather updates) पिछले चार दिनों से पड़ रही है। अंबिकापुर में इस सीजन का सबसे कम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया। यही वजह है कि लोग रात के अलावा दिन में भी गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर में विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण एक लंबे अरसे बाद इस वर्ष निर्वाध रूप से उत्तरी हवाओं का प्रभाव दिखा था।

इससे सरगुजा में नवंबर में ही शीतलहर की स्थिति निर्मित हुई थी। लेकिन खाड़ी में हुई हलचल और उत्तर भारत मे पछुआ की सक्रियता के कारण नियमित उत्तरी शुष्क हवा (Weather updates) के बाधित होने से न्यूनतम तापमान में उछाल आया। एक बार फिर विक्षोभों की ऊर्जा दुर्बल होने से हवाओं का प्रवेश उत्तर की ओर से होने लगा है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Reena Giri murder case: ससुर ने 30 हजार की सुपारी देकर बहू की कराई थी हत्या, बेटे ने थाने में लगा ली थी फांसी, 4 गिरफ्तार

मैनपाट का पारा 3 डिग्री के करीब

छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि 4 डिग्री न्यूनतम तापमान के बाद मैदानी इलाकों में पाला (Weather updates) पडऩे लगता है।

यही वजह है कि मैनपाट व सामरीपाट क्षेत्र में पाला जमने लगा है। मैदानी इलाकों में जगह-जगह ओस की बूंदें जम रहीं हैं। पेड़-पौधों के पत्तों के अलावा पुआल पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछ रही है।

यह भी पढ़ें:Thieves gang arrested: शादी समारोह में होटल से 1.40 लाख रुपए की चोरी करने वालीं 3 महिला समेत 5 इंदौर से गिरफ्तार

Weather updates: अविभाजित सरगुजा का तापमान

  • सूरजपुर 7.8
  • बैकुंठपुर 7.4
  • बलरामपुर 4.7
  • अंबिकापुर 5.9

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग