
Thieves gang arrested
अंबिकापुर. शादी समारोह से उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को मणिपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों (Thieves gang arrested) में 3 महिला व दो पुरूष शामिल हैं। ये सभी कडिय़ा सांसी गिरोह के सदस्य हैं, जो लग्जरी कार से शादी समारोह में आकर वारदात को अंजाम देते हैं। दरअसल कुछ दिन पूर्व मणिपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह से 1 लाख 40 हजार रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के मणिपुर निवासी पवन चौधरी के बहन की शादी कुछ दिन पूर्व दर्रीपारा स्थित एक होटल में थी। इस दौरान रिश्तेदारों व परिचितों द्वारा लिफाफे में रुपए दिए गए थे, जो 1.40 लाख रुपए थे। परिजन ने उक्त रुपए को एक बैग में डालकर कमरे में छोड़ दिया था। शादी खत्म होने के बाद रुपए सहित बैग होटल से गायब (Thieves gang arrested) था।
पवन चौधरी ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो 2 संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। वे लग्जरी कार से आकर शादी में शामिल हुईं और होटल से बैग (Thieves gang arrested) ले जाते दिखी थीं।
पुलिस ने उक्त दोनों संदिग्ध महिलाओं की पहचान कडिय़ा सांसी गिरोह (Thieves gang arrested) के सदस्य के रूप की। यह अंतरराज्यीय गिरोह अलग-अलग शहरों में जाकर शादी समारोह के दौरान होटल व लॉज या घरों से कीमती जेवरात व रुपए चोरी करता हैं। मामले में मणिपुर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंदौर मध्यप्रदेश गई थी।
इंदौर पुलिस की मदद से मणिपुर पुलिस ने आरोपी रूबी छायल पति आकाश छायल 30 वर्ष, संध्या सिसोदिया पति मंगल सिंह सिसोदिया 28 वर्ष, उपासना सिसोदिया पति आदर्श भंवरिया, दिलीप सिसोदिया पिता स्व. मान सिंह सिसोदिया 35 वर्ष व श्याम सिसोदिया पिता निर्भय सिंह 25 वर्ष को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपी (Thieves gang arrested) ग्राम कडिय़ा सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ एमपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार, प्रकरण से चोरी की रकम से खरीदे गए सामान एवं 5 हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरापियों को जेल भेज दिया है।
कार्रवाई (Thieves gang arrested) में थाना प्रभारी मणिपुर एसआई अखिलेश सिंह, एएसआई अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, गणेश कदम, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, रमेश रजवाड़े व महिला आरक्षक किरण अमलावती शामिल रहे।
Published on:
13 Dec 2024 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
