26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब राज्यसभा सांसद नेताम और महिला जिपं अध्यक्ष ने एक-दूसरे के गले में डाल दी वरमाला

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिखा ये नजारा, माला डालते ही सभी ने बजाईं तालियां

2 min read
Google source verification
Mr and Miss Netam

Garland put each other

अंबिकापुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में आयोजित मुख्यमंत्री की विकास यात्रा की संभाग स्तरीय तैयारी बैठक में पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी पहुंचे थे। इसमें गृहमंत्री, विधायक, भाजपा के दिग्गज नेता सहित बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान ही रामविचार नेताम ने मंच पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम के गले में फूलों की माला डाल दी। फिर क्या था, हंसते हुए पुष्पा नेताम ने भी रामविचार के गले में वरमाला डाल दी। यह देख कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाईं और दोनों को शुभकामनाएं दी।

दरअसल पुष्पा नेताम राज्यसभा सासंद रामविचार नेताम की पत्नी हैं। सोमवार को दोनों के विवाह का 35वां वर्षगांठ था। इस दौरान पुष्पा नेताम जब उन्हें पुष्पगुच्छ भेट करने पहुंचीं तो प्रदेशाध्यक्ष के निवेदन पर रामविचार नेताम ने उन्हें फूलो की माला पहनाई। इसके बाद पुष्पा नेताम ने भी उन्हें माला पहनाई, इससे पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।

गौरतलब है कि राजमोहिनी भवन में मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को लेकर संगठन स्तर पर की जा रही तैयारियों को लेकर सोमवार को संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विकास यात्रा के सह प्रभारी रामप्रताप सिंह, केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,

राज्यसभा सासंद रामविचार नेताम, सासंद कमलभान सिंह, राज्यसभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव, महामंत्री पवन साय, सरगुजा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, संभागीय विकास यात्रा प्रभारी अनुराग सिंह देव, सह प्रभारी कृष्णा राय व भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी उपस्थित थे।


दूसरे दल के लोग देख रहे सपने
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश व केंद्र दोनों जगह है। हम काफी मजबूत हैं। कार्यकर्ताओं की पूरी टीम है। इसके बावजूद दूसरे दल के लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जल्द ही उनका सपना टूटेगा।


कम्बल का दिखना चाहिए असर
रामविचार नेताम ने कहा कि कपड़ा फटे तो फटे, लेकिन पावर नहीं घटे। गृहमंत्री पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा इस बार विधानसभा चुनाव में कम्बल का असर दिखाई देना चाहिए। पूरा दारोमदार गृहमंत्री पर है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग