21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाने में नहीं मिली सब्जी तो गुस्से में कर दी पत्नी की हत्या, बहन को बताया तो बुला लाई पुलिस

Wife murder: पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, सुबह पत्नी से सब्जी बनाने की बात कहकर गया था बाहर, लौटा तो खाने में सब्जी न देख हो गया था आगबबूला, टांगी से प्रहार कर उतार दिया था मौत के घाट, दूसरे दिन बहन को दी थी जानकारी

2 min read
Google source verification
Wife murder

Husband arrested in wife murder case

अंबिकापुर. Wife murder: एक युवक ने सिर्फ इस बात पर पत्नी की टांगी मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने खाने में सब्जी नहीं बनाया था। दरअसल 2 दिन पूर्व पति पत्नी से यह बोलकर बाहर गया था कि सब्जी बना देना। घर लौटा तो सब्जी नहीं मिलने पर वह गुस्सा हो गया था। टांगी से प्रहार करने के बाद लाश को घर के बरामदे में ही छोडक़र मौके से वह फरार हो गया था। घटना के दूसरे दिन उसने मामले की जानकारी अपनी चचेरी बहन के घर जाकर दी। चचेरी बहन ने इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। गुरुवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला पोटेखार निवासी अमृत एक्का ने 28 फरवरी की सुबह पत्नी अलिशा एक्का को सब्जी बनाने कहा था। दोपहर में जब वह खाना खाने आया तो पत्नी ने सब्जी नहीं बनाया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।

गुस्से में आकर अमृत ने पत्नी के ऊपर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हालत में बरामदे में ही ढेर हो गई। इधर वारदात (Crime) को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। इधर पूरी रात बरामदे में ही पड़े रहने से महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जमीन खरीद-बिक्री करने वाले युवक का अपहरण कर की थी हत्या, कोर्ट ने 3 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

घटना के दूसरे दिन आरोपी ने इसकी जानकारी ग्राम कुन्नी निवासी अपनी चचेरी बहन शोभन एक्का को दी। इसके बाद शोभन एक्का ने लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, चौकी प्रभारी कुन्नी सउनि राजेश्वर महंत, प्रधान आरक्षक सुरजीत कौरी, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की आरक्षक घनश्याम देवांगन व आनंद गुप्ता शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग