
Husband arrested in wife murder case
अंबिकापुर. Wife murder: एक युवक ने सिर्फ इस बात पर पत्नी की टांगी मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने खाने में सब्जी नहीं बनाया था। दरअसल 2 दिन पूर्व पति पत्नी से यह बोलकर बाहर गया था कि सब्जी बना देना। घर लौटा तो सब्जी नहीं मिलने पर वह गुस्सा हो गया था। टांगी से प्रहार करने के बाद लाश को घर के बरामदे में ही छोडक़र मौके से वह फरार हो गया था। घटना के दूसरे दिन उसने मामले की जानकारी अपनी चचेरी बहन के घर जाकर दी। चचेरी बहन ने इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। गुरुवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला पोटेखार निवासी अमृत एक्का ने 28 फरवरी की सुबह पत्नी अलिशा एक्का को सब्जी बनाने कहा था। दोपहर में जब वह खाना खाने आया तो पत्नी ने सब्जी नहीं बनाया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।
गुस्से में आकर अमृत ने पत्नी के ऊपर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हालत में बरामदे में ही ढेर हो गई। इधर वारदात (Crime) को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। इधर पूरी रात बरामदे में ही पड़े रहने से महिला की मौत हो गई।
घटना के दूसरे दिन आरोपी ने इसकी जानकारी ग्राम कुन्नी निवासी अपनी चचेरी बहन शोभन एक्का को दी। इसके बाद शोभन एक्का ने लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, चौकी प्रभारी कुन्नी सउनि राजेश्वर महंत, प्रधान आरक्षक सुरजीत कौरी, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की आरक्षक घनश्याम देवांगन व आनंद गुप्ता शामिल रहे।
Published on:
02 Mar 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
