8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने रुपए नहीं दिए तो पति ने कर दी हत्या, थाने में जाकर बोला- पता नहीं, कैसे मौत हो गई

Wife murder: पुलिस ने मामले की जांच की तो शरीर पर मिले चोट के निशान, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने लाठी-डंडे से पीटकर पत्नी को मार डालने की बात स्वीकार की

2 min read
Google source verification
Wife murder

Husband arrested in wife murder case

अंबिकापुर. Wife murder: मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचा और पुलिस ने बोला कि उसकी पत्नी की अज्ञात कारण से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। वहीं शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की पिटाई से मौत की बात सामने आने पर पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि मजदूरी कर पत्नी को 5 हजार रुपए रखने के लिए दिया था। मांगा तो उसने नहीं दिया तो लाठी-डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगलीजोबा निवासी 32 वर्षीय राजकुमारी बाई पति शीतल कोरवा बुधवार को घर में थी। पति ने कुछ दिन पूर्व मजदूरी करने पर मिले 5 हजार रुपए पत्नी को रखने के लिए दिए थे। जरूरत पडऩे पर बुधवार की दोपहर वह पत्नी से रुपए मांग रहा था।

इस दौरान पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर पति ने लाठी-डंडे से पत्नी की पिटाई कर दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पति कमलेश्वरपुर थाना पहुंची और पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी की किसी कारणवश मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Video: युवती को बेचने से पहले कर रहा था कोर्ट मैरिज, जमकर हुई धुनाई, पुलिस ने युवक-युवती को किया गिरफ्तार


पीएम में निकला मारपीट से मौत
पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाया। शॉर्ट पीएम में महिला की मौत मारपीट से होने की बात सामने आई।

इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा ३०२ के तहत कार्रवाई कर गुरुवार को जेल भेज दिया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग