
Husband arrested in wife murder case
अंबिकापुर. Wife murder: मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचा और पुलिस ने बोला कि उसकी पत्नी की अज्ञात कारण से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। वहीं शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की पिटाई से मौत की बात सामने आने पर पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि मजदूरी कर पत्नी को 5 हजार रुपए रखने के लिए दिया था। मांगा तो उसने नहीं दिया तो लाठी-डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगलीजोबा निवासी 32 वर्षीय राजकुमारी बाई पति शीतल कोरवा बुधवार को घर में थी। पति ने कुछ दिन पूर्व मजदूरी करने पर मिले 5 हजार रुपए पत्नी को रखने के लिए दिए थे। जरूरत पडऩे पर बुधवार की दोपहर वह पत्नी से रुपए मांग रहा था।
इस दौरान पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर पति ने लाठी-डंडे से पत्नी की पिटाई कर दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पति कमलेश्वरपुर थाना पहुंची और पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी की किसी कारणवश मौत हो गई है।
पीएम में निकला मारपीट से मौत
पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाया। शॉर्ट पीएम में महिला की मौत मारपीट से होने की बात सामने आई।
इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा ३०२ के तहत कार्रवाई कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
Published on:
15 Jun 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
