28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर तीसरी पत्नी की हत्या, बेटे ने पिता को कमरे में किया बंद तो दीवार तोडक़र हुआ फरार

Wife murder: टांगी के वार से पत्नी लहूलुहान होकर हो गई बेहोश, अस्पताल ले जाया गया लेकिन नहीं बच सकी जान

2 min read
Google source verification
गैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर तीसरी पत्नी की हत्या, बेटे ने पिता को कमरे में किया बंद तो दीवार तोडक़र हुआ फरार

Murder

अंबिकापुर. एक वृद्ध ग्रामीण ने गुरुवार की सुबह अपनी तीसरी पत्नी के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी होकर मौके पर ही बेहोश हो गई। यह देख महिला के बेटे ने अपने पिता को एक कमरे में बंद कर दिया लेकिन आरोपी टांगी से दीवार तोडक़र वहां से फरार हो गया।

इधर परिजन महिला को इलाज के लिए बिश्रामपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हत्या (Wife murder)का कारण चरित्र शंका बताया जा रहा है।


सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदई निवासी हुकुमलाल 48 वर्ष अपनी पत्नी समला बाई 45 वर्ष के चरित्र पर शंका करता था। समला उसकी तीसरी पत्नी थी। गुरुवार की सुबह महिला अपने घर की पोताई कर बाहर निकल रही थी। इस दौरान पति हाथ में टांगी लेकर आया और पत्नी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया।

इससे महिला लहूलुहान हालत में बेहोश होकर वहीं गिर गई। परिजन उसे इलाज के लिए बिश्रामपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच डायरी जयनगर थाने को सौंप दी है।


दीवार तोडक़र आरोपी फरार
घटना के बाद महिला के बेटे ने अपने पिता को एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान आरोपी ने रक्तरंजित टांगी से कमरे का दरवाजा तोड़ डाला और वहां से फरार हो गया। परिजन ने बताया कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। (Murder in illegal relation)

अवैध संबंध में हत्या की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Murder in Illegal relation


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग