
Husband arrested
अंबिकापुर. पति की प्रताडऩा से तंग आकर एक महिला ने कुछ दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व उसने अपने हाथ पर पेन से ‘मैं बहुत परेशान थी’ लिखा था।
इधर महिला के परिजनों ने दामाद पर बच्चा न होने को लेकर लगातार प्रताडि़त करते हुए दूसरी शादी की धमकी देने का आरोप लगाया था। जांच पश्चात पुलिस ने आत्महत्या (Suicide) के लिए प्रेरित करने के मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंशीपुर, बाबापारा निवासी सुमन गिरी पति कुंवर गिरी ने कुछ दिन पूर्व घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Wife suicide) कर ली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा किया तो पता चला कि महिला ने अपने हाथ में ‘मैं बहुत परेशान थी’ लिखा है।
इधर महिला के मायके पक्ष वालों ने पति पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। मायके पक्ष वालों का कहना था कि उनकी बेटी (मृतिका) ने उन्हें प्रताडि़त करने की बात बताई थी। पति द्वारा उसे दूसरी शादी करने की धमकी दी जाती थी। इस मामले में पुलिस ने जांच पश्चात धारा 306 के तहत पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बच्चा नहीं होने पर दे रहा था धमकी
मायके पक्ष के अनुसार आरोपी पति द्वारा उनकी बेटी से यह कहा जा रहा था कि शादी के इतने दिनों बाद भी उसके बच्चे नहीं हो रहे हैं। इस बात के लिए पति उसे ही जिम्मेदार बता रहा था। वहीं वह दूसरी शादी की धमकी दे रहा था। इससे परेशान होकर ही उसने आत्महत्या (Commits suicide) की है।
Published on:
30 Oct 2020 03:41 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
