scriptBreaking News : बिना ड्राइवर वाले ट्रक ने सड़क किनारे खीरा खा रहे 4 युवकों को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत | Without driver truck crushed 4 young man, 2 death | Patrika News
अंबिकापुर

Breaking News : बिना ड्राइवर वाले ट्रक ने सड़क किनारे खीरा खा रहे 4 युवकों को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत

घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे युवक, इसी बीच वे खीरा खाने लगे और मौत बनकर सामने से आ गया ट्रक

अंबिकापुरApr 05, 2018 / 07:52 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident

Accident

अंबिकापुर. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर स्थित ग्राम हसुली तिराहा के समीप खड़े होकर गुरुवार की शाम खीरा खा रहे 4 युवकों को ट्रक ने रौंद डाला। इसमें से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों में एक युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि चालक व खलासी फरार है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ दूर पहले ब्रेकर पर ट्रक उछला तो ड्राइवर कूद कर फरार हो गया। इस दौरान ट्रक सीधे सड़क किनारे खड़े युवकों पर चढ़ गया।
Dead body of man
अंबिकापुर शहर से महज 7 किमी दूर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर शंकरघाट निवासी रमेश, भानू शिकारी, नवापारा निवासी सोनू दास व वीर बहादुर ग्राम हसूली तिराहा के समीप खड़े होकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे। ऑटो के इंतजार में खड़ा होकर सभी सड़क किनारे बैठकर खीरा खाने लगे।
इसी दौरान अंबिकापुर की तरफ से लकड़ी व चिरान लोड कर तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेव्ही-8011 वहां स्थित ब्रेकर पर उछलकर अनियंत्रित होकर युवकों की ओर बढ़ गया। युवक कुछ समझ पाते इससे पहले ही वे ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। हादसे में कुचल जाने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए।
Police on the spot
मृतकों में रमेश व भानू शिकारी शामिल हैं। जबकि सोनू दास व वीर बहादुर ट्रक की टक्कर से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बिना चालक की वाहन अनियंत्रित होकर आगे जाकर गड्ढे में फंस गई और हादसा होने के बाद वाहन के चालक व खलासी दोनों वहां से फरार हो गए।
इसकी सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली टीआई विनय सिंह बघेल, एसआई सतीश सोनवानी सहित अन्य कर्मचारी पहुंच गए। उन्होंने युवकों के शव को ट्रक के नीचे से निकालकर तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस वाहन में घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें वीर बहादुर की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

बिना ड्राइवर के ट्रक मौत बनकर आया
ट्रक के बे्रकर पर उछलकर अनियंत्रित होने के बाद चालक वाहन से कूद गया था। इस दौरान ट्रक बिना ड्राइवर के हो गया था। युवकों के चपेट में लेने के बाद खलासी भी कूद गया। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। सड़क किनारे खड़े युवकों ने सामने से मौत बनकर ट्रक को आते देखा लेकिन मृतकों को इतना भी समय नहीं मिला कि वे अपनी जान बचा पाते। हादसे से मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।

Hindi News / Ambikapur / Breaking News : बिना ड्राइवर वाले ट्रक ने सड़क किनारे खीरा खा रहे 4 युवकों को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो