8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहचान का फायदा उठाकर महिला के घर रुका युवक, रात में बिगड़ गई नीयत और मारपीट कर किया दुष्कर्म

Women forcibly raped: महिला घर में थी अकेली और पति गया था बाहर, महिला ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
Women raped

Women raped

अंबिकापुर. परिचित युवक ने महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए मारपीट कर दुष्कर्म (Women forcibly raped) किया। दरअसल युवक घटना दिवस की रात महिला के घर रुका था, इस दौरान उसके पति घर पर नहीं थे। इसी बीच युवक ने वारदात को अंजाम दिया और सुबह फरार हो गया था। महिला की रिपोर्ट पर महिला थाना ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें : आधी रात पिता लघुशंका करने उठा तो खुला था बेटी के कमरे का दरवाजा, भीतर गया तो बिस्तर से...


मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्रापानी का है। यहां की निवासी शादीशुदा महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला का आरोप है कि कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम घुटराडीह निवासी भूलेश्वर टोप्पो 29 वर्ष पूर्व परिचित है। युवक 17 जून को अंबिकापुर आया हुआ था और रात में महिला के घर रुक गया।

इस दौरान वह घर में अकेली थी। इस बात का फ ायदा उठाकर आरोपी युवक ने महिला से जोर-जबरदस्ती शुरु कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने मारपीट कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म (Women forcibly raped) किया। फिर सुबह युवक वहां से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें : शादी करूंगा कहकर 1 साल तक करता रहा दुष्कर्म, प्रेग्रेंट हुई तो बोली- अब तो शादी कर लो, फिर...


महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पीडि़ता ने घटना की शिकायत महिला थाना में की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज (Women forcibly raped) कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें... Crime in ambikapur


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग