30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को भाभी बोलकर दरवाजा खुलवाया, बाहर निकली तो 2 नकाबपोशों ने…, बाकियों के बांध दिए हाथ-पैर

परिचित का आवाज होने के कारण महिला ने खोल दिया दरवाजा, जाते समय बेटे को दे गए धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

2 min read
Google source verification
Women open the door

Women open the door

बैकुंठपुर. ग्राम पंचायत कंचनपुर में आधी रात को २ नकाबपोशों ने गांव के ही एक ग्रामीण के गले पर चाकू अड़ाकर दूसरे घर का दरवाजा खुलवाया। ग्रामीण ने भाभी-भाभी की आवाज लगाई। परिचित का आवाज होने के कारण महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला, दोनों नकाबपोशों ने महिला के गले पर चाकू अड़ा दिया।

इसके बाद घर के अन्य सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर जेवर, नकद सहित 79 हजार का सामान लूटकर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस विवेचना में जुटी है।


कोरिया जिले के कोतवाली थानांतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर निवासी सुंदरीबाई बरगाह पति रामलखन बरगाह ने थाने में लिखित शिकायत सौंपी। उसने बताया कि 11 अक्टूबर को खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। रात करीब 12.30 बजे घर के बगल में धान के खेत में रखवाली करने वाला चकरी राजवाड़े ग्राम जामपारा पहुंचा और भौजी-भौजी कहकर दरवाजा खुलवाया।

इससे मैंने सामने वाला दरवाजा खोला तो तत्काल 2 नकाबपोश व्यक्ति चकरी को पकड़ कर उसके गला पर चाकू रख दिया।वहीं जबरन अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर बीच वाले कमरा में ले जाकर मेरा हाथ बांध कर बैठा दिया था।

चकरी को भी बांध दिया था। नाकाबपोश ने मेरे बड़े बेटे टिकुमार, बहू चन्दरानी, छोटा लड़का ओमप्रकाश, बेटी राजकुमारी, नाती प्रकाश को चाकू दिखाकर सभी का हाथ बांधकर बैठा दिया था। मुझे चाकू से मारने की धमकी देकर आलमारी की चाबी लूट ली और कमरे की आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चांदी की पायल एवं 15 हजार रुपए नगद निकाल लिए।

इसके बाद बहू के कमरे की आलमारी का लॉकर तोड़कर 4 हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चांदी की पायल लूटकर अपने पास बैग में रख लिया।

सामान लूटने के बाद हम लोगों को चाकू दिखाकर मारने की धमकी देकर रसोई घर में बंद कर दिया। इसके बाद बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


नकाबपोश बोला- तुम बहुत उड़ते हो, बाल-बच्चे वाले हो, सुधर जाओ
प्रार्थी सुंदरीबाई ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद बेटा टिकुमार किचन की खिड़की तोड़कर बाहर निकला और पड़ोस के दोस्तों को फोन कर बुलाया। दो लुटेरे दुबले पतले, काला शर्ट, जीन्स और एक लूटेरा मोटा गिड्डा काला शर्ट, जिंस पहना था। दो युवकों ने काला नकाब तथा तीसरे ने लाल नकाब पहना था। तीनों के हाथ में चाकू थे।

सरगुजिहा हिन्दी भाषा में बोल रहे थे। मोटा वाला लुटेरा कान में ब्लूटूथ से दादा-दादा कहकर किसी से बात कर रहा था और बोला कि काम हो गया है। घर का कचरा फैला दिया और अटैची को तोड़ दिया है।

गिरोह का एक मोटा सदस्य मेरे लड़के टिकुमार को बोला, तुम बहुत उड़ते हो, बाल बच्चे वाले हो, सुधर जाओ। तीनों कमरे का सामान फैलाकर करीब 1.30 घंटे तक लूटपाट की।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग